/financial-express-hindi/media/post_banners/gmYbDZKsN7utJcGbozLq.jpg)
NHAI ने अपने 523 टोल प्लाजा पर फास्टैग (FASTag) से टोल कलेक्शन शुरू किया है. टोल प्लाजा पर अब एक ही लेन ऐसी होगी, जहां फास्टैग के अलावा अन्य माध्यमों से भी टोल का भुगतान किया जा सकेगा. बाकी सभी लेन पर फास्टैग से डिजिटली टोल का भुगतान होगा. फास्टैग एनएचएआई के बिक्री केन्द्रों और विभिन्न बैंकों के अलावा पेटीएम ऐप से भी खरीदा जा सकता है. पेटीएम से अभी तक 30 लाख से ज्यादा लोग फास्टैग खरीद चुके हैं जो कि रिकॉर्ड है. इसकी वजह पेटीएम फास्टैग के कुछ फायदे हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही 5 फायदों के बारे में...
1. बैंकों या NHAI द्वारा जारी फास्टैग्स के लिए अलग से प्रीपेड अकाउंट बनाना होता है. लेकिन पेटीएम फास्टैग के लिए इसकी जरूरत नहीं होती. पेटीएम वॉलेट ही काम आ जाता है. टोल प्लाजा पर भुगतान का पैसा पेटीएम वॉलेट से ही कट जाता है और बाकी बैलेंस का इस्तेमाल शॉपिंग, रिचार्ज, बिल पेमेंट आदि के लिए किया जा सकता है.
2. पेटीएम फास्टैग को केवल व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर और सर्टिफिकेट उपलब्ध कराकर लिया जा सकता है. वहीं अन्य बैंकों द्वारा जारी किए जाने वाले फास्टैग लेने के लिए ग्राहक को कई तरह के दस्तावेज जैसे आईडी प्रूफ, फोटो व अन्य पर्सनल डिटेल्स आदि देने होते हैं.
3. फास्टैग के जरिए टोल प्लाजा पर भुगतान करने पर NHAI ने वित्त वर्ष 2019-20 में 2.5 फीसदी कैशबैक का प्रावधान कर रखा है. लेकिन पेटीएम फास्टैग यूजर अतिरिक्त मंथली कैशबैक ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते हैं.
4. पेटीएम फास्टैग खरीदने वालों को टोल प्लाजा पर किए गए किसी भी ट्रांजेक्शन पर या वॉलेट में पैसे एड करने पर कन्वीनिएंस फीस नहीं देनी होती. साथ ही वे हर टोल भुगतान की डिजिटल रसीद अपने पेटीएम ऐप के पासबुक सेक्शन में देख सकते हैं.
क्या है FASTag
फास्टैग के जरिए गाड़ियों को टोल का भुगतान करने के लिए रुकने की जरूरत नहीं होती. गाड़ियों के आगे के शीशे पर लगे इस रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान टैग की बदौलत टोल अपने आप डिजिटली कट जाता है. व्हीकल ओनर को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ट्रांजेक्शन की सूचना मिल जाती है.
ऐपे से ऐसे खरीदें Paytm FASTag
- पेटीएम ऐप पर फास्टैग सर्च करें या फिर 'बाई फास्टैग' आइकन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आप कार/जीप/वैन क्लास 4 व्हीकल्स के लिए पेटीएम फास्टैग पेज पर पहुंच जाएंगे.
- डिलीवरी एड्रेस कन्फर्म करें और पेमेंट के लिए आगे बढ़ें.
- पेटीएम फास्टैग यूजर्स के पते पर फ्री में डिलीवर हो जाएग, उन्हें कोई शिपिंग चार्ज नहीं देना होता.
एक्टिवेट और रिचार्ज कैसे होगा?
- फास्टैग खरीदने के दौरान दिए गए व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर के वैलिडेशन के बाद फास्टैग अपने आप एक्टिवेट हो जाता है.
- इसे रिजार्ज करने के लिए अपने पेटीएम वॉलेट में पैसे एड करें. NHAI टोल प्लाजा पर फास्टैग लेन में से गुजरने पर इसी में से टोल अपने आप कट जाएगा.
याद रखें Paytm फास्टैग को टोल पेमेंट्स के लिए पेटीएम वॉलेट में पैसे एड करने के 20 मिनट बाद ही इस्तेमाल किया जा सकता है.