scorecardresearch

Best 5G Budget Smartphone: ये हैं बेस्ट बजट 5G स्मार्टफोन, कीमत 15 हज़ार से कम लेकिन खूबियों में किसी से कम नहीं

अगर आप भी कम कीमत में 5G स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस लिस्ट पर एक नज़र डाल सकते हैं. यहां हमने आपके लिए 15,000 रुपये तक की रेंज वाले 5G स्मार्टफोन्स की जानकारी दी है.

अगर आप भी कम कीमत में 5G स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस लिस्ट पर एक नज़र डाल सकते हैं. यहां हमने आपके लिए 15,000 रुपये तक की रेंज वाले 5G स्मार्टफोन्स की जानकारी दी है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Best 5G Budget Smartphone: ये हैं बेस्ट बजट 5G स्मार्टफोन, कीमत 15 हज़ार से कम लेकिन खूबियों में किसी से कम नहीं

बेस्ट बजट फोन

Best 5G Budget Smartphone: भारत में हाई-स्पीड इंटरनेट 5G सर्विस जल्द ही शुरू होने वाली है. 5G सर्विस के आने के बाद यूजर्स को 10 गुना तेज स्पीड और बेहतर कनेक्टिविटी मिलने लगेगी. लोग बिना बफरिंग के फिल्में देख सकेंगे और अपना पसंदीदा कंटेंट इंटरनेट से पलक झपकते हीं डाउनलोड कर सकेंगे. 5G सर्विस की शुरुआत से पहले मोबाइल बनाने वाली कंपनियां 5G सपोर्ट वाले स्मार्टफोन पेश कर रही हैं. अगर आप भी कम कीमत में 5G स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस लिस्ट पर एक नज़र डाल सकते हैं. यहां हमने आपके लिए 15,000 रुपये तक की रेंज वाले 5G स्मार्टफोन्स की जानकारी दी है. आइए जानते हैं कि इस रेंज में कौन से स्मार्टफोन उपलब्ध हैं.

6G in India: 5जी लॉन्च होने से पहले शुरू हुई 6जी की तैयारी, पीएम मोदी ने किया बड़ा ऐलान

Xiaomi Redmi Note 10T 5G

Advertisment

Redmi के इस फोन का डिस्प्ले Full HD 6.5 इंच का है. इसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल, 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 रेश्यो है. बाजार में यह ग्रेफाइट ब्लैक (Graphite Black), क्रोमियम ह्वाइट (Chromium White), मिंट ग्रीन (Mint Green) और मेटैलिक ब्लू (Metallic Blue) कलर में मौजूद है. Redmi Note 10T 5G sports के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. जिसमें 48 MP प्राइमरी कैमरा, 2 MP मैक्रो लेंस और 2 MP डेप्थ सेंसर लगा है. सेल्फी और वीडियों कॉलिंग के लिए फ्रंट कैमरा 8 MP का है. 

बाजार में डुअल सिम सपोर्ट वाले इस फोन के दो वैरिएंट मौजूद हैं.  4GB RAM+ 64GB स्टोरेज वाला फोन आपको 13,999 रुपये में मिल जाएगा. वहीं, 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है. बेहतरीन परफार्मेंस के लिए फोन में octa-core MediaTek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर लगा है. ज्यादा देर तक इस्तेमाल की जा सके उसके लिए 5000mAh की इनबिल्ट बैटरी लगी है. बैटरी चार्ज करने में कम समय लगे उसके लिए 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है.

Realme 9 5G

बाजार में Realme 9 5G की कीमत 14,999 रुपये है. फोन का डिस्प्ले 6.60-inch है. डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1080×2412 pixels है. फोन का रैम 4GB और स्टोरेज 64GB है. Android 11 वाले इस फोन में 5000mAh कैपिसिटी की बैटरी है. ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाले इस फोन में 48 MP प्राइमरी कैमरा+ 2MP+2MP है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP फ्रंट कैमरा है.

5G Roll-out in India: भारत के इन 13 शहरों में सबसे पहले होगी 5G की शुरुआत, चेक करें क्या इनमें शामिल है आपका शहर?

iQOO Z6 5G

इस फोन की कीमत 13999 रुपये है. iQOO Z6 5G फोन का डिस्प्ले 6.58 इंच लंबा है. डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1080 x 2408 पिक्‍सल, 20:9 रेशियो (~401 ppi डेंसिटी) है. स्‍क्रीन टाइप IPS LCD और 120Hz रिफ्रेश रेट है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP वाइड एंगल आई AF सेंसर, 2MP f/2.4 मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा है. सेल्फी और वीडियों कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP वाइड एंगल फ्रंट कैमरा है. बेहतरीन परफार्मेंस के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 695 का प्रोसेसर और 4GB RAM (6nm) है. Li-ion बैटरी की कैपिसिटी 5000mAh है. बैटरी को चार्ज करने लिए 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है.

Poco M4 Pro

Poco M4 Pro का यह 5G सपोर्ट फोन आपको 14,999 रुपये मिल जाएगी. फोन का डिस्प्ले  6.6-inch लंबा है. IPS LCD डिस्पले का रिजोल्यूशन 1080 x 2400 pixels है. इस फोन का कंट्रास्ट रेशियो 1500:1 और रिफ्रेश रेट 390 Hz है. कैमरे सेटअप देखें तो इस फोन में 50 MP + 8 MP डुअल रियर कैमरा सेटअप और 16MP फ्रंट कैमरा लगा है. 6GB RAM वाले इस M4 Pro फोन में बेहतरीन परफार्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 810 5G Chipset के साथ 2.4 GHz Octa Core प्रोसेसर लगा है. फोन का स्टोरेज microSD card की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन की बैटरी 5000 mAh है. बैटरी को चार्ज करने के लिए 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है.

Realme 9i 5G स्मार्टफोन MediaTek डाइमेंशन 810 चिप के साथ लॉन्च, क्या है इसमें खास

Samsung Galaxy M13 5G

13999 रुपये वाले इस Samsung Galaxy M13 5G फोन का डिस्प्ले 6.5 inches लंबा है. डिस्प्ले PLS LCD-टाइप का है. जिसका रिफ्रेश रेट 90 Hz है. फोन में टू रियर कैमरा सेटअप है. जिसमें 50MP वाइड एंगल लेंस + 2MP का लेंस डेफ्थ रिजोल्यूशन के लिए लगाया गया है. सेल्फी और विडियों कॉलिंग के लिए फोन में 5MP वाइड एंगल फ्रंट कैमरा है. बेहतरीन परफार्मेंस के लिए फोन में Octa-core प्रोसेसर है. लंबे समय तक फोन को इस्तेमाल किया जा सके इसके लिए फोन में 5000mAh की बैटरी है. इस कम समय में चार्ज किया जा सके इसके लिए 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है.

Smartphones Smartphone Buying Guide