scorecardresearch

2021 में अब तक लॉन्च हुए बेस्ट बजट स्मार्टफोन्स, 15,000 रु से कम है कीमत

Best Budget Smartphones Launched in 2021: इनमें शाओमी, रियलमी, सैमसंग, ओप्पो आदि बड़े ब्रांड्स के मॉडल शामिल हैं.

Best Budget Smartphones Launched in 2021: इनमें शाओमी, रियलमी, सैमसंग, ओप्पो आदि बड़े ब्रांड्स के मॉडल शामिल हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
The report anticipates the trend of increasing online share of handsets will slow down for some time and 2021 will be similar to 2020 or slightly lower.

The report anticipates the trend of increasing online share of handsets will slow down for some time and 2021 will be similar to 2020 or slightly lower.

Best Budget Smartphones Launched in 2021: अगर आप आने वाले दिनों में अपने खुद या किसी दोस्त या रिश्तेदार के लिए स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहा है, तो आपके पास कई बेहतरीन ऑप्शन मौजूद हैं. साल 2021 में कई बड़ी कंपनियों ने भारतीय बाजार में अच्छे फीचर्स वाले फोन्स को लॉन्च किया है. इनमें शाओमी, रियलमी, सैमसंग, ओप्पो आदि बड़े ब्रांड्स के मॉडल शामिल हैं. आइए जानते हैं.

Infinix Hot 10S

publive-image

Advertisment

यह वाजिब दाम में आकर्षक पैकेज साबित हो सकता है. फोन के मेन फीचर्स में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 6,000mAh की बड़ी बैटरी शामिल है. इसके साथ ही मीडिया टेक हेलियो G85 SoC प्रोसेसर और 90Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट भी इस फोन की अहम खूबियों में शामिल है. Infinix Hot 10S की भारतीय बाजार में कीमत 9,999 रुपये इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए है. जबकि, फोन के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Redmi Note 10S

publive-image

Redmi Note 10S की भारतीय बाजार में कीमत 14,999 रुपये इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. इसमें 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले है. फोन में ऑक्टा-कोर मीडिया टेक हेलियो G95 SoC प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 8GB तक की रैम और 128GB तक का स्टोरेज मौजूद है. फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. Redmi Note 10S में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है. फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.

Oppo A53s 5G

publive-image

Oppo A53s 5G की भारतीय बाजार में कीमत 14,990 रुपये इसके 6GB रैम और 128GB मॉडल के लिए है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है. फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है. फोन में 5,000mAh की बैटरी है. कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 17.74 घंटों का लगातार वीडियो प्लेबैक दे सकती है.

Realme 8 5G

publive-image

Realme 8 5G की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 14,999 रुपये इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे हैं. फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. Realme 8 5G में 5,000mAh की बैटरी मौजूद है, जो 18W क्विक चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है.

Moto G40 Fusion

publive-image

Moto G40 Fusion की भारत में कीमत 13,999 रुपये 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल के लिए हैं. इसके साथ Moto G60 में 6,000mAh की बैटरी दी गई है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

WhatsApp का नया फीचर, ऑडियो मैसेज को सुनते समय बढ़ा सकते हैं स्पीड

Realme C20, Realme C21, Realme C25

publive-image

Realme C20 की भारत में कीमत 6,999 रुपये इसके एकमात्र 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. Realme C21 के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज ऑप्शन की भारतीय बाजार में कीमत 7,999 रुपये और 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 8,999 रुपये है. जूसरी तरफ, Realme C25 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये और 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इनके मेन फीचर्स की बात करें, तो Realme C20 में सिंगल रियर कैमरा मौजूद है, जबकि Realme C25 में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं. Realme C25 में 6,000mAh की बैटरी है, जबकि Realme C20 और Realme C21 दोनों में 5,000mAh की बैटरी दी गई है.

Samsung Galaxy F02s, Galaxy F12

publive-image

दोनों स्मार्टफोन्स वॉटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले नॉच के साथ आते हैं. Samsung Galaxy F02s में ट्रिपल रियर कैमरे मौजूद है, जबकि Samsung Galaxy F12 क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. Galaxy F12 में 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट है, जो अनुभव को बेहतर बनाता है. Samsung Galaxy F02s की भारत में कीमत 8,999 रुपये इसके 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट और 9,999 रुपये 4GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन के लिए है. Samsung Galaxy F12 की भारतीय बाजार में कीमत 10,999 रुपये 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. Galaxy F12 के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.

Redmi Note 10

publive-image

Redmi Note 10 की भारत में कीमत 11,999 रुपये इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. स्मार्टफोन में 6GB तक की रैम और 128GB तक का स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. Redmi Note 10 में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.

Realme Narzo 30A

publive-image

Realme Narzo 30A की कीमत 8,999 रुपये इसके 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है. फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. Realme Narzo 30 Pro 5G में 5,000mAh की बैटरी मौजूद है, जो 30W डार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

Realme Samsung Galaxy Smartphones Xiaomi