scorecardresearch

दिवाली पर अपनों को गिफ्ट करें ये 5 गैजेट, लाइफ बना देंगे स्मार्ट

दिवाली का त्योहार अब कुछ ही दिन दूर रह गया है. ऐसे में अपनों के लिए तोहफे खरीदने का मौका भी आ गया है.

दिवाली का त्योहार अब कुछ ही दिन दूर रह गया है. ऐसे में अपनों के लिए तोहफे खरीदने का मौका भी आ गया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
दिवाली पर अपनों को गिफ्ट करें ये 5 गैजेट, लाइफ बना देंगे स्मार्ट

Representational Image

publive-image Representational Image

Diwali 2020: दिवाली आ गई है. ऐसे में अन्य तरह की चीजों के साथ-साथ अपनों के लिए तोहफों की खरीदारी भी जारी है. लोग दिवाली पर अपनों को कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसी कई चीजें गिफ्ट करते हैं. लेकिन इन सब चीजों के अलावा आप दिवाली पर गैजेट भी गिफ्ट कर सकते हैं. ये गैजेट आप जिस व्यक्ति को तोहफे में देंगे, उसे बहुत काम आएंगे. आज हम आपको ऐसे 5 गैजेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप इस दिवाली पर गिफ्ट कर सकते हैं.

1. हेडफोन

Advertisment

publive-image

दिवाली पर गिफ्ट करने के लिए हेडफोन एक अच्छा ऑप्शन है.

JBL LIVE 650BTNC: इस हेडफोन की कीमत सोनी के मुकाबले काफी कम है. इसके साथ ही इस हेडफोन से आप बाहर की आवाजों से दूर रहते हैं. बाजार में इसकी कीमत 10,499 रुपए है.

SONY MDR-1000XM3: इस हेडफोन की कीमत 20,490 रुपए है. सोनी के हेडफोन की ऑडियो क्वालिटी दूसरे बैंड्स के हेडफोन के मुकाबले काफी बेहतर है. दिवाली पर इस हेडफोन पर आपको डिस्काउंट भी मिल जाएगा.

2. फिटनेस बैंड या स्मॉर्टवॉच

publive-image

इस दिवाली पर गिफ्ट करने के लिए फिटनेस बैंड या स्मार्टफोन भी एक अच्छा ऑप्शन है. इससे व्यक्ति अपनी सेहत का भी ध्यान रख सकता है. समय के साथ ही सेहत का ध्यान रखने के लिए यह एक बेहतरीन तोहफा हो सकता है.

HONOR BAND 5: Honor Band 5 की बाजार में सिर्फ 2,399 रुपए है. यह अलग-अलग रंगों में आता है. और यह भारत में मौजूद सबसे काफी किफायती बैंड्स में से एक है.

APPLE WATCH SERIES 5: अगर आपका बजट थोड़ा ज्यादा है, तो आप एप्पल की ये लेटेस्ट वॉच भी तोहफे में दे सकते हैं. इसमें कई दूसरे बेहतरीन फीचर्स है जो आपको किसी और स्मार्टवॉच में नहीं मिलेंगे. भारतीय बाजार में इसकी कीमत 40,900 रुपए है.

इसके अलावा आप Mi Smart Band 4 भी गिफ्ट कर सकते हैं. अमेजन पर यह सिर्फ 2,298 रुपए में मिल रहा है.

फोल्डेबल अवतार में Motorola Razr करने जा रहा है वापसी, जानिए संभावित कीमत और फीचर्स

3. आई पैड

publive-image

अगर आप अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार को इस दिवाली मनोरंजन के लिए कुछ गिफ्ट करना चाहते हैं, तो आई पैड एक अच्छा ऑप्शन है.

APPLE IPAD 2019 : आई पैड कैटेगरी में एप्पल का लेटेस्ट APPLE IPAD 2019 गिफ्ट कर सकते हैं. इसकी कीमत 29,900 रुपए है. इस आई पैड में रेटिना डिस्पले, ये एप्पल पैंसिल और स्मार्ट कीबोर्ड भी है.

AMAZON KINDLE PAPERWHITE: आई पैड के अलावा मनोरंजन के लिए AMAZON KINDLE PAPERWHITE 10TH GEN एक अच्छा ऑप्शन है. इसकी शुरुआती कीमत 10,249 रुपए है. जिन लोगों को पढ़ना पसंद है, उनको तोहफे में देने के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है.

4. स्मार्टहोम प्रोडक्ट्स

publive-image

AMAZON ECHO DOT: स्मार्टहोम में AMAZON ECHO DOT एक अच्छा ऑप्शन है. Amazon’s cheapest Echo speaker on the market. It can do almost everything that other Alexa-enabled speakers can. If you’ve been itching to buy smart speakers, this is a great one to start with.

ये बाजार में AMAZON का सबसे सस्ता ECHO स्पीकर है. ये वो सब कर सकता है जो कोई भी दूसरा Alexa स्पीकर कर सकता है. अगर आपको कोई स्मार्ट स्पीकर गिफ्ट करना है, शुरुआत करने के लिए यह सबसे अच्छा ऑप्शन है. बाजार में इसकी कीमत 2,499 रुपए है.

LENOVO SMART CLOCK : बाजार में इसकी कीमत 5,999 रुपए है. अगर आपको स्मार्ट स्पीकर पर स्क्रीन चाहिए, तो यह एक अच्छा और किफायती ऑप्शन है.

5. गेमिंग गैजेट

publive-image

अगर आप जिस व्यक्ति को गिफ्ट कर कर रहे हैं, उसे गेमिंग का शौक है, तो बाजार में ऐसे कई गैजेट्स हैं, जो आप तोहफे में दे सकते हैं.

HP OMEN MINDFRAME: इसमें आप HP OMEN MINDFRAME गिफ्ट कर सकते हैं. यह एक अच्छा गेमिंग ऑप्शन है. इसकी कीमत 8,999 रुपए है. इसके हैडसैट कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं. इसमें RGB lighting भी मिलती है.

BLACK SHARK 2: गेमिंग के लिए BLACK SHARK 2 भी एक बेहतरीन ऑप्शन है. इसकी शुरुआती कीमत 29,999 रुपए है. इस लिहाज यह थोड़ा महंगा है. मोबाइल गेमिंग के लिए ये सबसे बेहतरीन ऑप्शन है.

Diwali