/financial-express-hindi/media/post_banners/8rdmsDbOlqbupgttH3hJ.jpg)
Best smartphones under 15k: इन फोन में दमदार डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर, अच्छे कैमरे और लंबी बैटरी लाइफ जैसे बेहतरीन फीचर्स हैं.
Best smartphones under 15k: 15,000 रुपये से कम कीमत वाले स्मार्टफोन भारत में एक बड़ा बदलाव लेकर आए हैं. कम कीमत में इन फोन में कई शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं. इन फोन में दमदार डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर, अच्छे कैमरे और लंबी बैटरी लाइफ जैसे बेहतरीन फीचर्स हैं. Xiaomi, TECNO, Vivo और POCO जैसे चीनी ब्रांड इस बदलाव का एक बड़ा हिस्सा हैं. ये ब्रांड नियमित रूप से 15,000 रुपये की प्राइस लिमिट के तहत नए फोन पेश करते हैं. आइए देखें कि ये फोन क्या ऑफर करते हैं.
रेडमी 12 5जी
Redmi 12 5G को बजट पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले 5G फोन में से एक कहा जाता है क्योंकि कंपनी ने हाल ही में दावा किया था कि Redmi 12 5G अमेज़न पर बिक्री के पहले दिन ही आउट ऑफ स्टॉक हो गया था. फोन 'क्रिस्टल ग्लास' डिज़ाइन, 6.79-इंच FHD+ डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट, 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप, IP53 रेटिंग और बहुत कुछ के साथ आता है.
- 6.79-इंच FHD+ डिस्प्ले; 90Hz ताज़ा दर
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2
- 4GB+128GB, 6GB+128GB, 8GB+256GB
- 50MP डुअल कैमरा सेटअप
- सामने की तरफ 8MP.
- बैटरी: 18W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 5,000mAh
- ओएस: एंड्रॉइड 13-आधारित MIUI 14 स्किन आउट ऑफ द बॉक्स
- कीमत: Redmi 12 5G को 4GB+128GB वैरिएंट के लिए 10,999 रुपये, 6GB+128GB वैरिएंट के लिए 12,499 रुपये और 8GB+256GB मॉडल की कीमत 14,499 रुपये में लॉन्च किया गया था.
टेक्नो पोवा 5 प्रो
नए लॉन्च और बहुप्रतीक्षित फोनों में से एक टेक्नो पोवा 5 प्रो है. स्मार्टफोन 6.78-इंच FHD+ 120Hz डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंशन चिपसेट, 5,000mAh बैटरी और बहुत कुछ के साथ आता है. डिज़ाइन वास्तव में अच्छा दिखता है और यह नथिंग फ़ोन (2) के समान है. इसके पीछे एलईडी लाइटें हैं जो गेम खेलने, कॉल आने, नोटिफिकेशन प्राप्त करने या बैटरी कम होने पर जलती हैं.
- 6.78-इंच FHD+ डिस्प्ले; 120Hz ताज़ा दर
- मीडियाटेक डाइमेंशन 6080
- 8GB+128GB और 8GB+256GB का रैम और स्टोरेज
- 50MP डुअल कैमरा सेटअप
- फ्रंट पर 16MP
- 68W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 5,000mAh
- एंड्रॉयड 13-आधारित HiOS 13.1
बिल्कुल नए POVA 5 Pro की कीमत 8GB+128GB स्टोरेज के लिए 14,999 रुपये है. 8GB+256GB मॉडल 15,999 रुपये में आता है.
विवो Y27
Vivo Y27 को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था और इसकी कीमत 15,000 रुपये से कम है. इसमें 6.64-इंच की स्क्रीन और दो कैमरे हैं जिनमें मुख्य कैमरा 50MP का है. स्मार्टफोन में 6GB नियमित रैम के साथ 6GB वर्चुअल रैम, 44W फ्लैशचार्ज और भी बहुत कुछ है.
- 6.64 इंच आईपीएस एलसीडी एफएचडी+ डिस्प्ले
- मीडियाटेक हेलियो G85
- 6GB+128GB
- 50MP+2MP
- सेल्फी में सामने की तरफ 8MP
- 44W फ्लैशचार्ज तकनीक के साथ 5,000mAh
- एंड्रॉयड 13-आधारित फ़नटच ओएस 13
Vivo Y27 को 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, और यह एकमात्र 6GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए है.
POCO M6 प्रो 5G
POCO M6 Pro 5G को इस महीने की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था। इसे दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और दोनों की कीमत 15,000 रुपये से कम है. इसे 6.79-इंच FHD+ डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 SoC, 50MP प्राइमरी कैमरा, IP53 रेटिंग, 5,000mAh बैटरी और बहुत कुछ के साथ लॉन्च किया गया है.
- 6.79-इंच FHD+ डिस्प्ले; 90Hz रिफ्रेश
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2
- 4GB+64GB और 6GB+128GB
- 50MP+2MP
- 8MP फ्रंट कैमरा
- 18W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 5,000mAh की बैटरी
- ओएस: MIUI 14 आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉयड 13 पर आधारित है.
4GB+64GB स्टोरेज वाले POCO M6 Pro 5G की कीमत 10,999 रुपये है, और 6GB+128GB स्टोरेज की कीमत आपको 12,999 रुपये होगी.
ओप्पो A58 4G
OPPO A58 4G को अगस्त की शुरुआत में 6.72-इंच डिस्प्ले, मीडियाटेक हेलियो G85 चिपसेट, 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप, 5,000mAh बैटरी और बहुत कुछ जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया था. 4जी स्मार्टफोन को देश में सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया था, जिसकी कीमत 15,000 रुपये से कम है.
- 6.72-इंच FHD+ LCD डिस्प्ले
- मीडियाटेक हेलियो G85
- 6GB+128GB
- 50MP+2MP
- 8MP का सेल्फी कैमरा
- 33W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 5,000mAh
- एंड्रॉयड 13-आधारित ColorOS 13.1 स्किन आउट ऑफ द बॉक्स
OPPO A58 को सिंगल 6GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया था.