/financial-express-hindi/media/post_banners/w16ODr4PGOqY38ItyzjE.jpg)
इनमें रेडमी, रियलमी, सैमसंग, मोटोरोला आदि के मॉडल शामिल हैं.
Best Smartphones under 10,000 price: अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट 10 हजार से कम है. लेकिन आपको फीचर्स, कैमरा, पावर, मेमोरी आदि भी अच्छी चाहिए. तो, बाजार में ऐसे कई स्मार्टफोन मौजूद हैं जिन्हें आप खरीद सकते हैं. इनमें रेडमी, रियलमी, सैमसंग, मोटोरोला आदि के मॉडल शामिल हैं.
Redmi 9
/financial-express-hindi/media/post_attachments/eJAXkS5yRGL722LX3LLW.jpg)
Redmi 9 की भारतीय बाजार में कीमत 8,999 रुपये इसके 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. फोन के मेन फीचर्स की बात करें, तो इसमें डुअल रियर कैमरे और 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी डेप्थ सेंसर है. 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.
स्मार्टफोन में 6.53 इंच का एचडी प्लस Dot View डिस्प्ले मौजूद है. फोन में ऑक्टा-कोर मीडिया टेक हेलियो G35 SoC प्रोसेसर है. फोन की रैम 4GB है.
इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Redmi 9 Prime
/financial-express-hindi/media/post_attachments/2ljFLdv9KGeQEtiRJ9j3.jpg)
Redmi 9 Prime की भारतीय बाजार में कीमत 9,999 रुपये, इसके 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. स्मार्टफोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है. कैमरा सेटअप में 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी शामिल है. 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है. फोन में 4GB की रैम और 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज मौजूद है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.
Redmi 9 Prime में 5,020mAh की बैटरी दी गई है.
Realme C12
/financial-express-hindi/media/post_attachments/wRFbbmHZR8IVVeZ8FVCK.jpg)
Realme C12 की भारतीय बाजार में कीमत 8,999 रुपये इसके सिंगल 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है. फोन में ऑक्टा-कोर मीडिया टेक हेलियो G35 SoC प्रोसेसर है.
फोन में 6,000mAh की बैटरी है.
इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर , 2 मेगापिक्सल का कैमरा और 2 मेगापिक्सल का कैमरादिया गया है. फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
Realme Narzo 10A
/financial-express-hindi/media/post_attachments/U4hcRjcQ0YDjcDTZ7jmi.jpg)
Realme Narzo 10A 3 GB रैम+ 32 GB स्टोरेज वेरिएंट में है और इसकी कीमत 8,499 रुपये रखी गई है. दो रैम ऑप्शंस 3 GB और 4 GB हैं. रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप. 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा+ 119 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस+ ब्लैक एंड व्हाइट पोरट्रेट लेन्स+ 4 सेमी मैक्रो लेन्स है.
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में AI सपोर्ट के साथ 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. 5000mAh बैटरी विद रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट है.
Moto E7 Plus
/financial-express-hindi/media/post_attachments/AF56oVMEM23QKCz2fpuI.jpg)
Moto E7 Plus की भारतीय बाजार में कीमत 9,499 रुपये इसके एकमात्र 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए रखी गई है. Moto E7 Plus में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है. 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
Moto E7 Plus डुअल सिम (नैनो) फोन है. इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस मैक्स विजन डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम कुछ कस्टमाइजेशन के साथ दिया गया है.
इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मौजूद है.
Google Pixel 4a India Launch: 31,999 रु कीमत, OnePlus Nord और iPhone SE (2020) से मुकाबला
Samsung Galaxy J2 Core
/financial-express-hindi/media/post_attachments/GNPV5WeZRuaOAsY5hMnF.jpg)
Samsung Galaxy J2 Core गूगल के Andriod One प्रोग्राम का पहला डिवाइस है. इस मोबाइल में 5 इंच की स्क्रीन और 2600 mAh की बैटरी दी गई है. कैमरा कि बात करें तो मोबाइल में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. मोबाइल में 1GB रैम और 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. मोबोइल की कीमत 6190 रुपये रखी गई है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us