scorecardresearch

Jio से मुकाबले के लिए Airtel ​ने फिर शुरू किया 399 रु वाला पोस्टपेड प्लान, 40GB डेटा के साथ मिलते हैं ये फायदे

पहले कंपनी ने इसे चुनिंदा सर्किल्स तक सीमित कर दिया था.

पहले कंपनी ने इसे चुनिंदा सर्किल्स तक सीमित कर दिया था.

author-image
FE Online
New Update
Bharti Airtel, vodafone idea, reliance jio

The transaction is expected to close by March 31, 2021.

Bharti Airtel (भारती एयरटेल) ने एक बार फिर अपना 399 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान पूरे भारत में उपलब्ध कराना शुरू किया है. टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले कंपनी ने इसे चुनिंदा सर्किल्स तक सीमित कर दिया था लेकिन रिलायंस जियो (Reliance Jio) द्वारा 399 रुपये में पोस्टपेड प्लान लाने के बाद एयरटेल एक बार फिर 399 रु वाले प्लान को पूरे भारत के यूजर्स के लिए लेकर आ गई है.

एयरटेल के 399 रुपये मंथली रेंटल वाले पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को 40GB 3G/4G डेटा के साथ अनलमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS मिलेंगे. इन फायदों के अलावा यूजर्स को एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम का एक साल का सब्सक्रिप्शन, विंक म्यूजिक का सब्स​​क्रिप्शन और शॉ एकेडमी का फायदा मिलता है. 399 रुपये वाले प्लान को लेने वाले यूजर को फ्री हैलोट्यून्स और फास्टैग पर 150 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है.

Advertisment

Vodafone Idea ने लॉन्च किया 351 रु का नया डेटा प्लान, 56 दिन के लिए मिलेगा 100GB डेटा

Jio और Vi क्या दे रहे 399 रु में

​रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया (Vi) ने भी 399 रुपये प्रतिमाह में पोस्टपेड प्लान उपलब्ध करा रखा है. जियो ने अपना प्लान 'जियो पोस्टपेड प्लस' के तहत उतारा है. इसमें यूजर को 75GB फ्री डेटा मिल रहा है. 200GB तक डेटा रोलओवर सुविधा भी है. हालांकि इस प्लान में कोई फैमिली बेनिफिट नहीं हैं. यूजर को SMS व अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन भी इस पोस्टपेड प्लान के साथ मिलता है.

Vi के 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान की बात करें तो यूजर को इसमें 40GB डेटा मिलता है. साथ में 200GB डेटा रोलओवर, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 100 SMS प्रतिमाह का फायदा भी है. इसके अलावा जोमैटो फूड ऑर्डर्स पर 200 रुपये तक की छूट, Vi मूवीज व टीवी सब्सक्रिप्शन, My11 सर्किल पर चुनिंदा गेम्स के लिए एंट्री फीस पर 50 फीसदी डिस्काउंट जैसे अतिरिक्त फायदे हैं. फैमिली बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं.

Reliance Jio Bharti Airtel