/financial-express-hindi/media/post_banners/Ec2KSGRu1TbwT3X1bKKR.jpg)
काउंटरप्वाइंट रिसर्च की रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2018 में स्मार्टफोन की ग्रोथ नकारात्मक 1.3 फीसदी होगी, जो स्मार्टफोन के इतिहास में पहली बार हो रहा है. (Reuters)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/IN4QARmoD3VdqEGYAT81.jpg)
कई सालों से लगातार बढ़ते रहने के बाद ग्लोबल स्मार्टफोन बाजार में एक ठहराव आ गया है और पहली बार साल 2018 में इसमें गिरावट दर्ज की जाएगी, जो एक फीसदी की होगी. काउंटरप्वाइंट रिसर्च ने यह जानकारी दी है.
काउंटरप्वाइंट रिसर्च की हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2018 में स्मार्टफोन की ग्रोथ नकारात्मक 1.3 फीसदी होगी, जो स्मार्टफोन के इतिहास में पहली बार हो रहा है और इसका बाजार साल-दर-साल सिकुड़ रहा है.
साल 2017 की चौथी तिमाही से स्मार्टफोन की बाजार की ग्रोथ रेट नकारात्मक हो गई है और इस साल सितंबर तिमाही के साथ ही दिसंबर तिमाही में भी यह चलन बरकरार रहने का अनुमान लगाया गया है.
कई बाजारों में सेचुरेशन की स्थिति
काउंटरप्वाइंट रिसर्च के रिसर्च डायरेक्टर टॉम कांग ने कहा, "नए स्मार्टफोन और स्मार्टफोन बदलने की मांग में कई बाजारों में सेचुरेशन की स्थिति आ चुकी है." कमजोर मांग के कई कारण हैं, सबसे प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्था में छाई मंदी है और उभरते बाजारों की करंसी के एक्सचेंज रेट में तेज उतार-चढ़ाव दर्ज की जा रही है, जिसमें लैटिन अमेरिका के देश शामिल हैं.
ट्रेड वॉर से और बिगड़ी हालत
रिपोर्ट में कहा गया, "चीन-अमेरिका के बीच छिड़े व्यापार युद्ध से स्थिति और बिगड़ी है." कांग ने कहा, "कुल मिलाकर, स्मार्टफोन के राजस्व में पिछले साल की तुलना में 9 फीसदी की वृद्धि होगी, जोकि साल 2017 की 7 फीसदी की वृद्धि दर से अधिक है."