/financial-express-hindi/media/post_banners/WPIQRsMYcujeXI4tMoff.jpg)
अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो इन दोनों सेल में तमाम बड़ी कंपनियों के फोन पर बेहतरीन ऑफर मौजूद हैं.
Smartphone Offers on E-commerce: देश में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर दिवाली सेल जारी है. अमेजन (Amazon) पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल चल रही है. इस सेल में सिटी बैंक, ICICI बैंक, कोटक बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10 फीसदी का इंस्टैंट कैशबैक मिल रहा है. इसमें ग्राहक अधिकतम 4,500 रुपये तक बचत कर सकते हैं. वहीं, फ्लिपकार्ट (Flipkart) की बिग दिवाली सेल का आज आखिरी दिन है. इस सेल में एक्सिस बैंक के ग्राहकों को क्रेडिट, डेबिट और ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 10 फीसदी का इंस्टैंट कैशबैक उपलब्ध है. अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो इन दोनों सेल में तमाम बड़ी कंपनियों के फोन पर बेहतरीन ऑफर मौजूद हैं.
अमेजन सेल में ऑफर्स
अमेजन की सेल में स्मार्टफोन्स पर 40 फीसदी की छूट है. Oppo A52 को सेल में 19,990 रुपये के बजाय 13,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं, सेल में Samsung Galaxy M31 की कीमत 15,499 रुपये से 16,499 रुपये है. Oppo A5 को 14,990 रुपये के बजाय 9,990 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकेगा. वहीं, Redmi Note 9 की सेल में कीमत 11,499 रुपये से 14,499 रुपये है. सेल में Vivo V20 को 27,990 रुपये के बजाय 24,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा. Samsung A51 की सेल में कीमत 27,999 रुपये के बजाय 22,999 रुपये है. Redmi 9A की सेल में कीमत 8,499 रुपये के बजाय 6,799 रुपये है.
सेल में OnePlus 7T को 39,999 रुपये के बजाय 37,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. Oppo A31 की सेल में कीमत 15,990 रुपये के बजाय 11,990 है. Vivo V19 को सेल में 30,990 रुपये के बजाय 24,990 रुपये में खरीद सकते हैं. Oppo F17 Pro की कीमत 25,990 रुपये के बजाय 22,990 रुपये है. Vivo Y50 को सेल में 19,990 रुपये के बजाय 16,990 रुपये में खरीद सकेंगे.
Jio 598 Vs 599 Plan: दोनों प्लान में केवल 1 रु का फर्क, मिलेगा 2GB का डेली डेटा बेनेफिट
फ्लिपकार्ट सेल में ऑफर्स
फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल में भी स्मार्टफोन्स पर बड़ी छूट मौजूद है. सेल में realme C15 को 11,999 रुपये के बजाय 8,550 रुपये में खरीदा जा सकता है. सेल में realme C11 की कीमत 8,999 रुपये के बजाय 6,999 रुपये है. Samsung Galaxy A41 को 19,999 रुपये के बजाय 13,049 रुपये में खरीदा जा सकेगा. Vivo V20 को 27,990 रुपये के बजाय 24,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. iPhone SE को सेल में 42,500 रुपये के बजाय 32,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
Realme 7i की कीमत सेल में 13,999 रुपये के बजाय 9,999 रुपये है. realme 7 को 17,999 रुपये के बजाय 11,499 रुपये में खरीद सकते हैं. Poco X3 को 20,999 रुपये के बजाय 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं. iPhone XR की कीमत में 52,500 रुपये के बजाय 36,999 रुपये है.