scorecardresearch

Amazon पर 10 अक्टूबर से मिलने लगेगा BlackBerry 'Evolve', 24,990 रु है कीमत

अगस्त में हुआ था लॉन्च

अगस्त में हुआ था लॉन्च

author-image
IANS
New Update
blackberry evolve smartphone to go on sale from october 10 on amazon india

'इवॉल्व' भारत में सोचा गया, डिजाइन किया गया और यहीं बनाया गया ब्लैकबेरी का पहला स्मार्टफोन है.

blackberry evolve smartphone to go on sale from october 10 on amazon india 'इवॉल्व' भारत में सोचा गया, डिजाइन किया गया और यहीं बनाया गया ब्लैकबेरी का पहला स्मार्टफोन है.

अगस्त में लॉन्च हुआ ब्लैकबेरी इवॉल्व स्मार्टफोन 10 अक्टूबर से अमेजन पर उपलब्ध हो जाएगा. यह बात ब्लैकबेरी मोबाइल बनाने वाली कंपनी आॅप्टिमस इंफ्राकॉम ने कही है. ब्लैकबेरी इवॉल्व की शुरुआती कीमत 24,990 रुपये है.

Advertisment

कंपनी के बयान के मुताबिक, ब्लैकबेरी 'इवॉल्व' भारत में सोचा गया, डिजाइन किया गया और यहीं बनाया गया ब्लैकबेरी का पहला स्मार्टफोन है. यह उन ग्राहकों के लिए बनाया गया है, जो एक ऐसा स्मार्टफोन अनुभव चाहते हैं, जिसमें उत्पादकता या मनोरंजन से समझौता किए बिना उनकी निजी जानकारियां छिपी रहें."

ये हैं फीचर्स

- 18:9 का फुल व्यू डिस्प्ले

- डॉल्बी साउंड, एंटरप्राइज-ग्रेड सिक्योरिटी व प्राइवेसी

- तेज वायरलेस चार्जिंग तकनीक

- फेस रिकग्निशन और फिंगरप्रिन्ट अनलॉक फीचर.

- 13 प्लस 13 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप, LED फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा

- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर

- 4,000 mAhबैटरी