/financial-express-hindi/media/post_banners/ReWmmYA3t34ENZ9c2rZU.jpg)
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 1,499 रुपये का एक नया प्लान शुरू किया है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/ocZywQqftktK6WkPgzru.jpg)
BSNL New Plan: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 1,499 रुपये का एक नया प्लान शुरू किया है. नया प्रीपेड प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. शुरुआती 90 दिन के लिए एक ऑफर दिया जा रहा है जिसके तहत BSNL 30 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी मिलेगी. जिसको मिलाकर सब्सक्राइबर कुल 395 दिनों के लिए इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. टेलिकॉम ऑपरेटर ने 429 रुपये का एक प्रापेड वाउचर प्लान भी वापस ले लिया है जिसके बदले समान कीमत पर एक स्पेशल टैरिफ वाउचर दोबारा पेश किया गया है.
प्लान के बेनेफिट्स
BSNL के 1,499 रुपये के नये प्लान का एलान BSNL चैन्नई के एक सर्रकुलर के जरिए किया गया है. नए प्लान में अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल का ऑफर है जिसके साथ एक दिन में 250 आउगोइंग मिनट की FUP लिमिट तय की गई है. 250 मिनट के खत्म होने के बाद BSNL ने कहा कि सब्सक्राइबर को बाकी दिन के लिए आधी रात तक बेस प्लान टैरिफ पर चार्ज किया जाएगा. इसके अलावा प्लान में कुल 24GB डेटा के साथ 100 एसएमएस प्रति दिन मिलेंगे.
WhatsApp पर आएगा नया फीचर, अलग चैट के लिए चुन सकेंगे खास वॉलपेपर
ऐसे एक्टिवेट करें प्लान
इस प्लान का फायदा यूजर्स 1 सितंबर से ले सकते हैं. इसके लिए BSNL की वेबसाइट पर जाना होगा या अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 123 पर ‘PLAN BSNL1499’ मैसेज भेजना होगा.
इस प्लान के अलावा कंपनी के दूसरे प्रीपेड प्लान मौजूद हैं जिनमें एक साल की वैलिडिटी मिलती है. इनमें से एक प्लान PV-365 है. इस प्लान में यूजर्स को एक दिन में 250 मिनट की अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ रोजाना 2GB डेटा का ऑफर मिलता है. डेटा खत्म होने के बाद इसकी स्पीड घटकर 80 Kbps हो जाती है और हर आधी रात में रिसेट होती है. यूजर्स को प्लान में 100 एसएमएस प्रति दिन भी मिलते हैं. यह बात ध्यान देने वाली है कि इस प्लान में मुफ्त ऑफर पहले 60 दिनों के लिए मिलते हैं और उसके बाद यूजर्स को कंपनी से वॉयस और डेटा वाउचर खरीदने होंगे.