scorecardresearch

BSNL का धमाकेदार प्लान: 365 रुपये में 365 दिन की वैधता, रोज 2GB डेटा; साथ में ढेरों फायदे

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 365 रुपये का नया प्रीपेड प्लान पेश किया है.

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 365 रुपये का नया प्रीपेड प्लान पेश किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
BSNL का धमाकेदार प्लान: 365 रुपये में 365 दिन की वैधता, रोज 2GB डेटा; साथ में ढेरों फायदे

bsnl

BSNL launches new prepaid plan of 365 rupees with validity of 365 days unlimited calling 2Gb data and other benefits भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 365 रुपये का नया प्रीपेड प्लान पेश किया है.

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 365 रुपये का नया प्रीपेड प्लान पेश किया है. यह प्लान चुनिंदा टेलिकॉम सर्किल में लॉन्च किया गया है. यह प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. रिचार्ज प्लान में रोजाना 250 मिनट के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल, डेली 2GB डेटा और 100 एसएमएस प्रति दिन का फायदा मिलता है. हालांकि, यह बेनेफिट्स 60 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं.

Advertisment

बीएसएनएल का यह नया 365 रुपये वाला रिचार्ज प्लान केरल वेबसाइट पर लाइव है. हालांकि, यह आंध्र प्रदेश, असम, बिहार-झारखंड, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, कोलकाता-पश्चिम बंगाल, उत्तर-पूर्व, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर पश्चिम और उत्तर पूर्व में उपलब्ध होगा.

प्लान में मिलते हैं ये बेनेफिट्स

यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉस 250 मिनट प्रति दिन की सीमा के साथ देता है (जिसमें लोकल/STD/नेशनल रोमिंग, दिल्ली,मुंबई समेत शामिल हैं.) 250 मिनट प्रति दिन की फ्री वॉयस कॉल की सीमा पर पहुंचने के बाद बेस प्लान टैरिफ के मुताबिक चार्ज लागू होते हैं. प्लान में 2GB प्रति दिन तक के बेनेफिट के साथ अनलिमिटेड हाई स्पीड डेटा बेनेफिट भी मिलता है और इस सीमा पहुंचने के बाद डेटा स्पीड घटकर 80Kbps हो जाती है. प्लान में 100 एसएमएस प्रति दिन और फ्री पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन (PRBT) का भी ऑफर शामिल है.

PRBT का बेनेफिट CtopUp और ऑनलाइन रिचार्ज पर ही मिलता है. इसमें एसएमएस के जरिए रिचार्ज करवाने पर यह ऑफर नहीं है. बाकी बेनेफिट्स की वैलिडिटी केवल 60 दिनों के लिए है, जबकि प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है. 60 दिन की बेनेफिट्स की अवधि खत्म होने के बाद ग्राहकों को वॉयस और डेटा वाउटर जोड़कर कॉल और डेटा की सुविधा को जारी रखना पड़ेगा.

Samsung ने भारत में लॉन्च किए दो बजट स्मार्टफोन्स, 8,999 रु शुरुआती कीमत; जानें फीचर्स

पहले 2,399 रुपये का प्लान हुआ था लॉन्च

BSNL ने हाल ही में छत्तीसगढ़ सर्किल में 2,399 रुपये का प्रीपेड प्लान 600 दिनों की अवधि के साथ पेश किया था. यह प्लान आउटगोइंग कॉल पर 250 मिनट रोजाना की FUP लिमिट के साथ आता है. इसके साथ आपको प्रति दिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं. लेकिन इस प्लान के साथ कोई डेटा बेनेफिट नहीं मिलता है.

Bsnl