scorecardresearch

BSNL ने लॉन्च किया 49 रु का नया प्रीपेड प्लान, मिलेगा 2GB फ्री डेटा और 100 मिनट के लिए फ्री कॉलिंग

BSNL ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए 49 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है.

BSNL ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए 49 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
BSNL ने लॉन्च किया 49 रु का नया प्रीपेड प्लान, मिलेगा 2GB फ्री डेटा और 100 मिनट के लिए फ्री कॉलिंग

BSNL ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए 49 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है.

BSNL launches new prepaid plan of 49 rupees you will get 2GB free data 100 minutes free calling and 100 SMS benefits for 28 days benefit BSNL ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए 49 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है.

सरकार द्वारा संचालित टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए 49 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. यह प्रमोशनल प्लान 90 दिन के लिए लॉन्च किया गया है और तमिलनाडु और चैन्नई सर्किल में उपलब्ध है. प्लान को 1 सितंबर को लॉन्च किया गया था और यह 29 नवंबर तक मान्य रहेगा. 49 रुपये के प्रीपेड प्लान का इस्तेमाल करने पर ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ पैक मिलेगा और इसमें एसएमएस, कॉल और डेटा बेनेफिट्स शामिल होंगे.

प्लान के बेनेफिट्स

Advertisment

प्लान का एलान टेलिकॉम कंपनी ने चैन्नई सर्किल वेबसाइट पर एक सर्रकुलर के जरिए किया है. प्लान में 100 मिनट के लिए फ्री कॉलिंग का फायदा दिया गया है. FUP पर पहुंचने के बाद, कंपनी अपने ग्राहकों के कॉल के लिए 45 पैसे प्रति मिनट चार्ज करेगी. इसके अलावा प्लान के बेनेफिट्स के तौर पर 2GB का फ्री डेटा और 100 एसएमएस भी शामिल किए गए हैं.

पैक का नाम STV-49 रखा गया है और इसे वेब पोर्टल, C-TOPUP और सेल्फकेयर के जरिए एक्टिवेट किया जा सकेगा. सेल्फकेयर तरीके में ग्राहक प्लान को 123 नंबर पर ‘STV COMBO49’ कोड को भेजकर प्लान एक्टिवेट कर सकते हैं.

क्या है मोबाइल ऐप ई-गोपाला? पशुपालक किसानों को कैसे होगा फायदा

कंपनी पहले लेकर आई थी 1,499 रु का प्लान

इससे पहले कंपनी ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 1,499 रुपये का प्लान शुरू किया था. यह प्रीपेड प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें शुरुआती 90 दिन के लिए एक ऑफर दिया जा रहा है जिसके तहत BSNL 30 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी मिलेगी. जिसको मिलाकर सब्सक्राइबर कुल 395 दिनों के लिए इसका इस्तेमाल कर सकेंगे.

प्लान में अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल का ऑफर है जिसके साथ एक दिन में 250 आउगोइंग मिनट की FUP लिमिट तय की गई है. 250 मिनट के खत्म होने के बाद BSNL ने कहा कि सब्सक्राइबर को बाकी दिन के लिए आधी रात तक बेस प्लान टैरिफ पर चार्ज किया जाएगा. इसके अलावा प्लान में कुल 24GB डेटा के साथ 100 एसएमएस प्रति दिन मिलेंगे.

Bsnl