/financial-express-hindi/media/post_banners/asLyRaqyuy9zqMcwcGAU.jpg)
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 699 रुपये के प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी को बढ़ा दिया है.
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 699 रुपये के प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी को बढ़ा दिया है. इसके साथ टेलिकॉम ऑपरेटर ने अपने ग्राहकों के लिए दो नए स्पेशल वाउचर को भी लॉन्च किया है. एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, अब 699 रुपये के प्लान की वैलिडिटी को 160 दिन से बढ़ाकर 180 दिन कर दिया गया है.
699 रुपये वाले प्लान के फीचर्स
BSNL ने अप्रैल 2021 में 699 रुपये के प्रमोशनल प्लान को लॉन्च किया था. ऑफर के तहत, टेलिकॉम सर्विस कंपनी ने प्लान की वैलिडिटी को 20 और दिनों के लिए बढ़ा दिया था. प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 0.5GB डेटा और एसएमएस का फायदा मिलता है. प्लान शुरुआत में लॉन्च पर तीन महीने की वैलिडिटी के साथ आता था.
इसके अलावा कंपनी ने दो नए स्पेशल टैरिफ वाउचर को लॉन्च किया है. कंपनी अपने ग्राहकों के लिए 75 रुपये और 95 रुपये के वाउचर लेकर आई है. STV75 और STV94 के नाम वाले वाउचर्स का जल्द फायदा लिया जा सकता है. STV75 100 मिनट के टॉकटाइम, 2GB डेटा और 60 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. दूसरा प्लान STV94 100 मिनट के टॉकटाइम, 3 GB डेटा और 90 दिन की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध है. दोनों सब्सक्रिप्शन प्लान्स मुफ्त BSNL ट्यून्स के साथ आते हैं.
इन वाउचर में आवंटित टॉकटाइम के खत्म होने के बाद कॉल्स 30 पैसे प्रति मिनट पर चार्ज की जाती हैं.
बता दें कि BSNL ने मई के महीने में प्रीपेड सब्सक्राइबर्स के लिए 1 अप्रैल या उसके बाद खत्म होने वाली वैलिडिटी बढ़ाने का एलान किया था. ये मुफ्त बेनेफिट्स उन सब्सक्राइबर्स के लिए हैं, जो कोविड-19 की दूसरी लहर से परेशान हैं और वे आवाजाही पर प्रतिबंधों या दूसरी किसी मुश्किल जैसे साइक्लोन Tauktae की वजह से आगे रिचार्ज नहीं करा पाए थे. टेलिकॉम कंपनी ने बताया था कि प्रभावित प्रीपेड सब्सक्राइबर्स को कॉल करने के लिए 100 मिनटों का मुफ्त टॉकटाइम बढ़ी हुई वैलिडिटी के साथ मिलेगा.