/financial-express-hindi/media/post_banners/alLS33gPq6Dtb54DzA1O.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/hgA9iBtI1FEj8Uhy40dD.jpg)
BSNL अपने यूजर्स के लिए खास पेशकश लेकर आई है. कंपनी अपने चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स के यूजर्स को फ्री में 5GB कॉम्प्लिमेंटरी डेटा ऑफर कर रही है. यानी इसके लिए यूजर को कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा. BSNL चेन्नई सर्कल द्वारा शेयर की गई डिटेल्स के मुताबिक, कॉम्प्लिमेंटरी डेटा ऑफर 90 दिनों तक प्रमोशनल बेसिस पर है. सर्कुलर के मुताबिक, अभी कंपनी के चेन्नई और तमिलनाडु सर्कल के प्रीपेड यूजर्स को कॉम्प्लिमेंट्री 5जीबी डेटा ऑफर का लाभ दिया जा रहा है.
यह फ्री 5GB डेटा BSNL के 5 स्पेशल टैरिफ वाउचर्स (STV) और प्रीपेड वाउचर्स के साथ मिलेगा. जिन STV पर 5जीबी एक्स्ट्रा डेटा की पेशकश की जा रही है, उनमें 98 रुपये, 99 रुपये, 118 रुपये, 187 रुपये और 319 रुपये वाले STV शामिल हैं. इसके साथ ही जिन प्रीपेड वाउचर्स के साथ यह बोनस डेटा मिल रहा है उनमें 186 रुपये, 429 रुपये, 485 रुपये, 666 रुपये और 1999 रुपये वाले प्लान शामिल हैं.
Reliance Jio के पांच सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान, रोज 3GB तक डेटा के साथ कई बेनेफिट
फुल टॉकटाइम प्रमोशनल ऑफर भी लाई
ऐसे BSNL प्रीपेड यूजर्स जो प्लान के एक्सपायर होने से पहले ही दूसरा या तीसरा रिचार्ज कराते हैं, उन्हें तुरंत बोनस डेटा दिया जा रहा है. 5जीबी फ्री डेटा की वैलिडिटी 22 दिन की होगी. BSNL ने यह भी एलान किया है कि वह 22 अगस्त से चेन्नई और तमिलनाडु में हर रविवार को 100 रुपये के टॉप अप से रिचार्ज कराने पर फुल टॉक टाइम बेनिफिट देगी. फुल टॉकटाइम वाला यह प्रमोशनल ऑफर 18 नवंबर 2020 तक रहेगा.