/financial-express-hindi/media/post_banners/axuNjX8jIrMupiB11Dye.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/z7kbGOt4qCU5rcoaT2TL.jpg)
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने 99 रुपये के स्पेशल टैरिफ प्लान में बदलाव किया है. यह प्लान अब केवल 22 दिनों की घटी हुई वैलिडिटी के साथ आता है लेकिन इसमें मुफ्त पर्सनलाइज्ड रिंग बैंक टोन सर्विस (PRBT) का अतिरिक्त बेनेफिट अनलिमिटेड सॉन्ग रिचार्ज के साथ मिलेगा. 99 रुपये का प्लान 22 दिन की वैलिडिटी के साथ है. इससे पहले यह 24 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था. प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट्स मिलने जारी रहेंगे, जिसमें 250 मिनट प्रति दिन की लिमिट है.
22 दिन की वैलिडिटी
अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट्स उन आउटगोइंग कॉल्स के लिए लागू नहीं हैं, जो प्रीमियम नंबर, इंटरनेशनल नंबर और दूसरे चार्जेबल शॉर्ट कोड पर किए गए हैं. BSNL तमिलनाडु ने ट्वीट कर बताया कि 99 रुपये का प्रीपेड प्लान अब 22 दिन की वैलिडिटी के साथ आएगा. नया पैक 2018 में पेश हुआ था. उस समय यह 26 दिन की वैलिडिटी के साथ लाया गया था, लेकिन पिछले साल इसे घटाकर 24 दिन कर दिया गया है.
अब इसे आगे और घटाकर 22 दिन कर दिया गया है. 99 रुपये के स्पेशल टैरिफ प्लान में फ्री वॉयस कॉल के साथ 250 मिनट प्रति दिन तक की वैलिडिटी मिलती है. इसमें फ्री PRBT (कॉलर ट्यून) अनलिमिटेड सॉन्ग चेंज क साथ है.
Motorola One Fusion+ भारत में 16 जून को होगा लॉन्च, फ्लिपकार्ट पर आया टीजर
BSNL की शर्तें
टेलिकॉम कंपनी सामान्य तौर पर 12 रुपये हर एक गाने के बदने पर चार्ज करती है और गाने की वैलिडिटी 30 दिन के लिए रहती है. कंपनी के मुताबिक, इस वाउचर को फ्रॉड, अनॉथराइज्ड टेलिमार्केटिंग और कमर्शियल इस्तेमाल के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है और केवल निजी इस्तेमाल के लिए होता है. अगर यह पाया गया कि सब्सक्राइबर उन शर्तों का उल्लंघन कर रहा है, तो BSNL सर्विस को तुरंत खत्म कर सकता है.