scorecardresearch

BSNL का ग्राहकों के लिए खास ऑफर, आधी राशि देकर कर सकते हैं बकाया का भुगतान

BSNL यूजर्स अब आधी राशि का भुगतान करके अपना बकाया चुका सकते हैं.

BSNL यूजर्स अब आधी राशि का भुगतान करके अपना बकाया चुका सकते हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
BSNL special offer for customers can clear their outstanding dues by paying half amount

BSNL यूजर्स अब आधी राशि का भुगतान करके अपना बकाया चुका सकते हैं.

BSNL यूजर्स अब आधी राशि का भुगतान करके अपना बकाया चुका सकते हैं. बीएसएनएल कोलकाता ने हाल ही में सब्सक्राइबर्स के लिए इस सीमित अवधि के ऑफर का एलान किया है. इसमें ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन बिल या पोस्टपेड मोबाइल बिल के बकाया का भुगतान किया जा सकता है. इसके बदले उन्हें नो ड्यूज सर्टिफिकेट मिलेगा. हालांकि, डिस्काउंट अलग-अलग कैटेगरी के सब्सक्राइबर के साथ अलग होगा. यह ऑफर 31 मार्च 2021 तक के लिए रहेगा.

ऑफर की डिटेल

BSNL ने अपने ग्राहकों को पांच कैटेगरी में बांटा है. जिन लोगों के पास एक साल तक का पुराना बकाया है, उन्हें कोई डिस्काउंट नहीं मिलेगा. जिन सब्सक्राइबर्स के पास वे बिल हैं, जिनकी बकाया की तारीख एक साल से ज्यादा लेकिन दो साल से कम है, उन्हें अपने बिलों पर 10 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा.

Advertisment

जो बिल दो साल से ज्यादा बकाया है लेकिन तीन साल से कम है, उसकी कुल बकाया राशि पर 25 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा. डिस्काउंट सब्सक्राइबर्स के लिए 30 फीसदी तक बढ़ेगा, जिनके पास बिल की ड्यू डेट तीन साल से ज्यादा लेकिन पांच साल से कम है. जो बिल 5 साल से ज्यादा समय से बकाया है, उन्हें कुल राशि पर 50 फीसदी छूट मिलेगी.

केंद्र सरकार ने ट्विटर को जारी किया नोटिस, आदेश का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई

सरकारी कर्मचारियों के लिए ऑफर मान्य नहीं

यह ऑफर सामान्य सब्सक्राइबर्स के लिए या टेलिकॉम ग्राहकों के लिए है. ऑफर सरकारी ग्राहकों या सरकारी एंटप्राइजेज के लिए नहीं है. यह वन टाइम सेटलमेंट फैसिलिटी उन डिफॉल्टर्स के लिए है, जो 31 मार्च 2020 या उससे पहले उससे पहले बकाया राशि का भुगतान नहीं करने के कारण डिसकनेक्ट हो गए थे.

डिफॉल्टर्स डिजिटल तौर पर NEFT/RTGS ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिए BSNL कोलकाता के बैंक अकाउंट में भुगतान कर सकते हैं. इसके अलावा कैश के जरिए टेलिकॉम कंपनी के कोलकाता में 20 फिजिकल बिल कलेक्शन सेंटर में किसी पर भुगतान किया जा सकता है.

Bsnl