scorecardresearch

अब BSNL कस्टमर सर्विस सेंटर्स पर भी मिलेगी आधार सेवा, 1 जनवरी से शुरू हो सकती है सर्विस

यह जानकारी BSNL के चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तव ने दी है.

यह जानकारी BSNL के चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तव ने दी है.

author-image
PTI
New Update
BSNL's 3,000 customer service centres to offer Aadhaar services

इस परियोजना पर करीब 90 करोड़ रुपये की लागत आएगी. (PTI)

BSNL's 3,000 customer service centres to offer Aadhaar services इस परियोजना पर करीब 90 करोड़ रुपये की लागत आएगी. (PTI)

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के 3,000 ग्राहक सेवा केंद्रों पर जल्द ही आधार रजिस्ट्रेशन और अपडेशन की सुविधा उपलब्ध होगी. यह जानकारी BSNL के चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तव ने दी है. इस परियोजना पर करीब 90 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

इसके साथ ही BSNL, बैंकों एवं डाकघरों के साथ उन संस्थाओं में शामिल हो गई, जो आधार सेवाओं की पेशकश करती हैं. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने इन संस्थाओं को आधार रजिस्ट्रेशन व अपडेशन के लिए अधिकृत किया है.

Advertisment

श्रीवास्तव ने बताया कि इसके लिए सिस्टम तैयार करने में करीब तीन महीने का समय लगेगा और उपकरणों की खरीद में 90 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस काम में UIDAI, BSNL की मदद करेगा.

1 जनवरी से शुरू हो सकती है सर्विस

श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘उपकरणों की खरीद की प्रक्रिया अब शुरू होगी और आधार सेवा उपलब्ध कराने वाला पहला ऐसा केंद्र संभवत: एक जनवरी से काम करना शुरू कर देगा. वहीं UIDAI के सीईओ अजय भूषण पाण्डेय ने कहा कि अधिक केंद्रों से लोगों को ज्यादा आसानी होगी क्योंकि अभी अधिकतर लोगों के पास आधार है. उन्हें पते या अन्य विवरण उपलब्ध कराने के लिए ऐसे केंद्रों की जरूरत होगी. इसलिए बड़ी संख्या में लोगों के पास अपडेशन कराने की सुविधा उपलब्ध होगी.