scorecardresearch

सिर्फ 3999 रुपये में खरीदिए LCD टीवी, क्वालिटी, फीचर्स की पूरी डिटेल

Detel के इस LCD टीवी में के पैनल के किनारों पर दो स्पीकर लगे हुए हैं. इसमें लगे 12 वॉट के स्पीकर स्पष्ट और स्मूथ ऑडियो आउटपुट देते हैं.

Detel के इस LCD टीवी में के पैनल के किनारों पर दो स्पीकर लगे हुए हैं. इसमें लगे 12 वॉट के स्पीकर स्पष्ट और स्मूथ ऑडियो आउटपुट देते हैं.

author-image
IANS
New Update
detel lcd tv, top lcd tv, hdr lcd tv, DI19WLCD, detel tv list, tech news in hindi

Detel के इस LCD टीवी में के पैनल के किनारों पर दो स्पीकर लगे हुए हैं. इसमें लगे 12 वॉट के स्पीकर स्पष्ट और स्मूथ ऑडियो आउटपुट देते हैं. (Detel)

detel lcd tv, top lcd tv, hdr lcd tv, DI19WLCD, detel tv list, tech news in hindi Detel के इस LCD टीवी में के पैनल के किनारों पर दो स्पीकर लगे हुए हैं. इसमें लगे 12 वॉट के स्पीकर स्पष्ट और स्मूथ ऑडियो आउटपुट देते हैं. (Detel)

भारतीय बाजार में अपनी पहचान बना चुकी कंपनी डीटल ने मंगलवार को नया किफायती टीवी 3,999 रुपये में लॉन्च किया. कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे सस्ता टीवी है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि डी1 टीवी कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया पहला LCD टीवी है. वितरकों/भागीदारों के लिए डी1 टीवी डीटल के मोबाइल एप और बी2बीअड्डा डॉट कॉम पर उपलब्ध है.

Advertisment

कंपनी ने कहा कि अन्य कारणों के अलावा सामथ्र्य क्षमता के अभाव में आज भी भारत की 33 फीसदी से अधिक आबादी की टेलीविजन तक पहुंच नहीं बन पाई है. सरकार 2018 के दिसंबर तक प्रत्येक घर में बिजली पहुंचाने के लिए कई कारगर कदम उठा रही है, इस लिहाज से टेलीविजन बाजार भी अच्छी-खासी दर से विकसित होने की तैयारी कर रहा है.

डीटल के प्रबंध निदेशक योगेश भाटिया ने कहा, "टीवी की बढ़ती कीमत के कारण किफायती टीवी के बाजार में एक बड़ा खालीपन है. डीटल डी1 टीवी पेश कर हम इस खालीपन को अपने मिशन 'हरघरटीवी' के जरिए दूर करने की तैयारी कर चुके हैं. हमने हमेशा किसी अन्य ब्रांड के उत्पादों से आगे बढ़ जाने के लिए उत्पाद नहीं बनाए हैं, बल्कि वहां मौजूदगी दर्ज कराई है जहां कोई भी ब्रांड नहीं है. हम अपने डी1 टीवी के जरिए देश के सुदूरवर्ती इलाकों में पहुंच बनाने का लक्ष्य रखते हैं और लाखों लोगों के जीवन में बदलाव लाना चाहते हैं."

भारत का सबसे सस्ता टीवी होने का दावा करने वाले डी1 एलसीडी टीवी में 48.3 सेमी या 19इंच का डिस्प्ले और 1366गुणा768 पिक्सेल का रेजोल्यूशन है. यह ए प्लस ग्रेड के पैनल के साथ आता है जिससे साफ इमेज क्वालिटी मिलती है और इसका कंट्रास्ट रेशियो 3,00,000:1 है. टीवी में कनेक्टिविटी विकल्पों के तौर पर एक एचडीएमआई और एक यूएसबी पोर्ट है. इस टीवी के पैनल के किनारों पर दो स्पीकर लगे हुए हैं. इसमें लगे 12 वॉट के स्पीकर स्पष्ट और स्मूथ ऑडियो आउटपुट देते हैं.