/financial-express-hindi/media/post_banners/axWI03RlyusazbzQYYag.jpg)
चैट जीपीटी (ChatGPT) बनाने वाली कंपनी ओपन एआई (OpenAI) के सीईओ सैम ऑल्टमैन को कंपनी के बोर्ड मेंबर्स ने पद से हटा दिया है. (Photo: Forbes India)
चैट जीपीटी (ChatGPT) बनाने वाली कंपनी ओपन एआई (OpenAI) को नई बॉस मिल गई है. मौजूदा सीईओ रहे सैम ऑल्टमैन को कंपनी के बोर्ड मेंबर्स ने इसी शुक्रवार को पद से हटा दिया है और उनकी जगह ओपन एआई कंपनी के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी मीरा मुराती को बतौर अंतरिम सीईओ मौका दिया गया है. कंपनी ने यह जिम्मेदारी अपने एक ब्लॉग में दी है. साथ ही खुलासा किया कि कंपनी बोर्ड को अब सैम ऑल्टमैन पर भरोसा नहीं है. बोर्ड को उनके नेतृत्व और क्षमता पर भरोसा नहीं है, क्योंकि बोर्ड मेंबर्स और सैम के बीच काफी कम्युनिकेशन गैप है.
सैम ऑल्टमैन किसी भी मसले पर कंपनी के बोर्ड मेंबर्स से खुलकर बात नहीं करते. न ही सलाह लेते हैं. वहीं अब सैम ऑल्टमैन की जगह मीरा मुराती ओपन एआई के सीईओ पद की जिम्मेदारी संभालेंगी. इससे पहले मुराती एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के लिए काम कर चुकी हैं. उन्होंने 2018 में ओपन एआई को ज्वॉइन किया और बाद में कंपनी के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी की जिम्मेदारी संभाली.
एक साल पहले नवंबर में ओपन एआई ने चैट जीपीटी को बाजार में लाइव कर सनसनी मचा दी थी. महज कुछ ही दिन में इस चैटबॉट ने 1 मिलियन का यूजरबेस हासिल कर लिया था. इस कामयाबी के दौरान ओपन एआई की जिम्मेदारी सैम ऑल्टमैन के हाथों में थी.
सोशल मीडिया पर छलका दर्द
सैम ऑल्टमैन ने एक्स पर लिखा कि मुझे OpenAI में अपना समय बहुत पसंद आया. यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से परिवर्तनकारी था और उम्मीद है कि दुनिया के लिए भी ये थोड़ा सा रहा होगा. सैम ने लिखा कि उन्हें प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करना पसंद आया. कहने के लिए और भी बहुत कुछ होगा. आगे क्या होगा इसके बारे में बाद में बताया जाएगा.
बता दें कि ऑल्टमैन ने ओपनएआई को उस मुकाम पर पहुंचाया, जिसके बाद उनका नाम एलन मस्क, मार्क जुकरबर्ग और स्टीव जॉब्स के साथ लिया जाने लगा. उन्होंने ओपनएआई को इन तीनों दिग्गजों की कंपनियों की टक्कर में खड़ा कर दिया. ऐसे में अब अचानक ऑल्टमैन को निकालना बड़ा झटका साबित हो सकता है.