/financial-express-hindi/media/post_banners/YCJadPt2S5yr5eEKDAIz.jpg)
Google ने भारत में Google TV स्ट्रीमिंग डिवाइस के साथ नया Chromecast लॉन्च किया है.
NewChromecast with Google TV: Google ने भारत में Google TV स्ट्रीमिंग डिवाइस के साथ नया Chromecast लॉन्च किया है. Google TV कई स्ट्रीमिंग सर्विसेज को एक ही UI में जोड़ता है ताकि यूजर्स अपने सभी ऐप्स और सब्सक्रिप्शन से मूवी, शो और अन्य कंटेंट का आनंद एक ही जगह पर ले सकें. फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 6,399 रुपये है और यह जल्द ही रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा.
नए Chromecast में आपको Google TV UI मिलेगा, जिसके जरिए Apple TV, Disney+ Hotstar, MX Player, Netflix, Prime Video, Voot, YouTube और Zee5 जैसे अलग-अलग प्लेटफॉर्म एक ही यूजर इंटरफेस पर मिल जाएंगे. इस नए क्रोमकास्ट डिवाइस की मदद से टेलीविजन को स्मार्ट बनाया ही जा सकता है. इसकी मदद से आप फोन की स्क्रीन को बिना वायर के टीवी पर शेयर कर सकते हैं. यानी आपके फोन की स्क्रीन टीवी पर दिखेगी.
Google टीवी डिवाइस के साथ छोटे आकार का क्रोमकास्ट आपके टेलीविज़न के पीछे HDMI पोर्ट में प्लग किया जा सकता है और स्क्रीन के पीछे लगाया जा सकता है. डिवाइस का इस्तेमाल करके, यूजर्स 4K HDR कंटेंट को 60 फ्रेम प्रति सेकंड तक स्ट्रीम कर सकते हैं. यह डॉल्बी विजन को भी सपोर्ट करता है.
Upcoming IPO: इन तीन कंपनियों के आईपीओ को SEBI की मंजूरी, 1,605 करोड़ रुपये जुटाने की योजना
मिलेगा वॉयस रिमोट
डिवाइस एक वॉयस रिमोट के साथ आता है जिसे इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि पकड़ना आसान हो. इसमें एक Google असिस्टेंट बटन है, जिसका इस्तेमाल आप वॉयस सर्च के ज़रिए कंटेंट खोजने या सवाल पूछने के लिए कर सकते हैं. रिमोट YouTube और Netflix के लिए डेडिकेटेड बटन के साथ आता है. अग टीवी HDMI-CEC को सपोर्ट करता है तो डिवाइस का इस्तेमाल टीवी पावर, वॉल्यूम और इनपुट के लिए भी किया जा सकता है. इसका मतलब यह है कि आपको अलग-अलग रिमोट की जरूरत नहीं होगी.
Uber कैब में महिला सुरक्षा का हाल ! 50 में से 48 का पैनिक बटन सिर्फ कागजों पर – रिपोर्ट
क्या है इसमें खास
Google TV में आपके लिए एक टैब है जो यूजर्स को पहले देखी गई चीज़ों के आधार पर कंटेंट देखने का सुझाव देता है. आप फिल्मों और शो को बुकमार्क कर सकते हैं, ताकि उन्हें बाद में देखा जा सके. आप अपने फोन या लैपटॉप से वॉचलिस्ट में कंटेंट भी जोड़ सकते हैं और यह अपने आप टीवी पर अपडेट हो जाएगा. Google TV UI के माध्यम से आप Apple TV, Disney+ Hotstar, MX Player, Netflix, Prime Video, Voot, YouTube और Zee5 जैसे अलग-अलग प्लेटफॉर्म का आनंद एक ही टीवी पर ले सकते हैं. यूजर्स डिवाइस खरीदते समय 3 महीने तक के लिए फ्री YouTube प्रीमियम ट्रायल का फायदा भी उठा सकते हैं.
(इनपुट-इंडियन एक्सप्रेस)