/financial-express-hindi/media/post_banners/U8OIz7Ltgw6V9eOouKTv.jpg)
Image: Reuters
/financial-express-hindi/media/post_attachments/y5MOLglxNP6bOiNZsuSi.jpg)
Work from Home: देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन चल रहा है और अधिकतर लोग घर से काम यानी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं. इस वक्त डिजिटल चैनल्स का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होने के चलते साइबर क्रिमिनल्स भी काफी सक्रिय हैं. ऐसे में सरकार ने साइबर क्राइम से बचने के लिए कुछ टिप्स बताए हैं. इन टिप्स को फॉलो कर वर्क फ्रॉम होम में साइबर क्राइम का शिकार होने से बचा जा सकता है. ये 10 टिप्स इस तरह हैं...
- सभी डिवाइसेज और ऑनलाइन अकाउंट्स के सभी डिफॉल्ट पासवर्ड बदल दें. इसके बाद मजबूत पासवर्ड रखें.
- मीटिंग लिंक्स को सार्वजनिक तौर पर या सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर शेयर न करें.
- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और ऑफिस के कोलेबोरेटिव वर्क के लिए उन्हीं ऐप्स का इस्तेमाल करें जो भरोसेमंद हों या फिर आपके नियोक्ता मुहैया कराए हों.
- सभी ऑपरेटिंग सिस्टम, एंटी वायरस और ऐप्लिकेशन्स के अपडेटेड वर्जन का इस्तेमाल करें.
Google और Apple ने कोविड-19 ट्रैकिंग सिस्टम के लिए मिलाया हाथ, प्राइवेसी पर होगा खास ध्यान
- किसी ओपन या फ्री वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल करने से बचें. अपने घर के वाई-फाई और एडमिन के डिफॉल्ट पासवर्ड बदल दें.
- आपकी ईमेल आईडी पर आने वाले किसी भी फिशिंग ईमेल से बचें. इन ईमेल में भेजे जाने वाले लिंक मैलिशियस हो सकते हैं. इन पर क्लिक करने से पहले ध्यान से जांच लें.
- ऑफिस सिस्टम्स को एक्सेस करने के लिए सिक्यॉर नेटवर्क का इस्तेमाल करें.
- जब तक बहुत ज्यादा जरूरत न हो रिमोट एक्सेस को डिसेबल रखें. अगर इसका इस्तेमाल करना हो तो प्रॉपर सिक्योरिटी के साथ करें.
- वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं तो ऑफिस के काम और एंटरटेनमेंट के लिए एक ही डिवाइस का इस्तेमाल न करें.
- जहां तक संभव हो अपनी कंपनी से मिले कंप्यूटर/लैपटॉप का ही इस्तेमाल करें और पर्सनल सिस्टम पर ऑफिस का काम करने से बचें.