scorecardresearch

सरकारी सर्वर से हजारों लोगों का कोविड-19 संबंधी डेटा लीक, नाम, मोबाइल नंबर जैसी जानकारियों का धोखाधड़ी में इस्तेमाल होने की आशंका

लीक हुए डेटा को रेड फोरम की वेबसाइट पर बेचने के लिए रखा गया है, जहां एक साइबर क्रिमिनल ने दावा किया है कि उसके पास 20 हजार से ज्यादा लोगों की व्यक्तिगत जानकारी है.

लीक हुए डेटा को रेड फोरम की वेबसाइट पर बेचने के लिए रखा गया है, जहां एक साइबर क्रिमिनल ने दावा किया है कि उसके पास 20 हजार से ज्यादा लोगों की व्यक्तिगत जानकारी है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Covid-19 related data of thousands of Indians leaked online

भारत में हजारों लोगों का पर्सनल डेटा एक सरकारी सर्वर से लीक होने का मामला सामने आया है.

भारत में हजारों लोगों का कोविड-19 संबंधी पर्सनल डेटा एक सरकारी सर्वर से लीक होने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, लीक हुए पर्सनल डेटा में हजारों लोगों का नाम, मोबाइल नंबर, पता और कोविड टेस्ट रिजल्ट शामिल है. इन जानकारियों को ऑनलाइन सर्च के ज़रिए एक्सेस किया जा सकता है. लीक हुए डेटा को रेड फोरम की वेबसाइट पर बेचने के लिए रखा गया है, जहां एक साइबर क्रिमिनल ने दावा किया है कि उसके पास 20 हजार से ज्यादा लोगों की व्यक्तिगत जानकारी है. रेड फोरम पर उपलब्ध इस डेटा में लोगों की कोविड-19 रिपोर्ट का रिजल्ट, नाम, उम्र, लिंग, मोबाइल नंबर, पता और तारीख जैसी जानकारियों को देखा जा सकता है.

UP Elections 2022: कांग्रेस का युवा घोषणा पत्र जारी, 20 लाख नौकरी और शिक्षा का बजट बढ़ाने समेत किए गए कई बड़े वादे

Advertisment

साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर राजशेखर राजहरिया ने भी ट्वीट किया कि पर्सनली आईडेंटिफिएबल इंफॉर्मेशन (PII) जिसमें नाम और कोविड -19 रिजल्ट शामिल हैं, एक कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क (CDN) के ज़रिए सार्वजनिक किए जाते हैं. उन्होंने कहा कि Google ने प्रभावित सिस्टम से लाखों डेटा को इंडेक्स किया है. सरकार ने कोविड -19 महामारी और वैक्सीनेशन प्रोग्राम के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए डिजिटल तकनीकों पर बहुत अधिक भरोसा किया है. कई सरकारी विभाग लोगों को कोविड -19 संबंधित सेवाओं और सूचनाओं के लिए आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल करने के लिए बाध्य करते हैं.

Cheapest Personal Loan: पर्सनल लोन लेने का है इरादा? तो इन बैंकों में मिल रहा है 9% से भी कम ब्याज दर पर कर्ज

धोखाधड़ी में हो सकता है इस्तेमाल

राजहरिया ने 20 जनवरी को एक अन्य ट्वीट में सावधान करते हुए कहा कि लोगों को फ्रॉड कॉल, कोविड -19 से संबंधित ऑफ़र जैसी चीजों से सतर्क रहना चाहिए, क्योंकि उनका डेटा बेचा डार्क वेब में बेचा जा रहा है. डार्क वेब में बेचे जाने वाले डेटा का इस्तेमाल अक्सर साइबर क्रिमिनल्स और जालसाजों द्वारा अलग-अलग तरह की धोखाधड़ी के लिए किया जाता है.

Covid 19