/financial-express-hindi/media/post_banners/1EHrAmJSht7hA5dSlJEn.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/CkiwBm78u1gPu0A0CE9e.jpg)
पिछले कुछ दिनों में साइबर अपराध के मामले तेजी से बढ़े हैं. अब महाराष्ट्र के साइबर विभाग ने एडवायजरी जारी कर चेतावनी दी है कि चीन के साइबर अपराधी बड़े स्तर पर फिशिंग हमले की प्लानिंग कर रहे हैं. राज्य साइबर विभाग के स्पेशल आईजी वाय यादव ने कहा कि पिछले 4-5 दिनों में भारत के साइबरस्पेस पर संसाधन खासकर जो सूचना, इंफ्रास्ट्रक्चर और बैंकिंग से जुड़े हैं, उन पर चीन से हमले किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कम से कम ऐसे 40,300 साइबर हमलों की कोशिश हुई है, जिसमें से अधिकतर की ट्रेसिंग चीन के Chengdu क्षेत्र में हुई है.
सरकारी विभाग हो सकते हैं शिकार
साइबर विभाग ने बताया कि इस अटैक का शिकार सरकारी विभाग, एजेंसियां या ट्रेड एसोसिएशन हो सकते हैं, जिन्हें सरकारी वित्तीय सहायता का वितरण देखने को कहा गया है. इसके अलावा एडवायजरी में बताया गया है कि फिशिंग ईमेल के लिए जिस ईमेल आईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है, वह ncov2019@gov.in है. इस धोखेबाज ग्रुप के पास 20 लाख ईमेल एड्रेस होने का दावा किया जा रहा है. साइबर विभाग ने कहा कि ncov2019@gov.in जैसी आई़डी से सावधान रहें. इसके साथ सोशल मीडिया पर फिशिंग ई-मेल, एसएमएस या मैसेज पर किसी जालसाजी से बचें जिसमें निजी और वित्तीय जानकारी देने को कहा जा रहा हो.
WWDC 2020: एप्पल ने पेश किया नया ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 14; किन फोन्स में मिलेगा अपडेट, कई नए फीचर्स
सुरक्षा के लिए टिप्स
महाराष्ट्र साइबर विभाग ने ऐसे किसी साइबर अपराध से बचने के लिए कुछ उपाय भी बताए हैं:
- सोशल मीडिया पर किसी अनचाहे ईमेल, एसएमएस या मैसेज में दिए अटैचमेंट को खोलने को खोलने या क्लिक करने से बचें.
- अगर भेजने वाले का पता भी हो, तो अटैचमेंट को खोलने में ज्यादा सावधानी का ध्यान रखें.
- ईमेल, वेबसाइट में वर्तनी की गलती और अज्ञात ईमेल भेजने वालों से सावधान रहें.
- जिन वेबसाइट या लिंक को लेकर जानकारी नहीं हो, वहां निजी वित्तीय डिटेल्स को सब्मिक नहीं करें.
- ऐसे ईमेल या लिंक से सावधान रहें जो खास ऑफर के साथ हो जैसे कोविड-19 टेस्टिंग, कोविड-19 मदद, इनामी राशि, कैशबैक ऑफर्स आदि.
- लिंक पर क्लिक करने या लॉगइन करने से पहले यूआरएल को चेक कर लें.
- सुरक्षित ब्राउजिंग के लिए टूल्स, एंटीवायरस, फायरवॉल आदि का इस्तेमाल करें. स्पैम फिल्टर को लेटेस्ट स्पैम मेल कंटेंट के साथ अपडेट करें.