/financial-express-hindi/media/post_banners/k1XXerTd5scvDDaAWqMZ.jpg)
आपको रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के उन प्लान्स के बारे में बताते हैं जिनमें आपको रोजाना 1GB का डेटा मिलेगा.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/LCs0LX5XT30vBhmR7e7k.jpg)
Jio Vs Airtel Vs Vodafone Idea: कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में ज्यादातर लोग घरों में बंद हैं. लोग अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से बात करने के लिए वीडियो कॉल का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके अलावा अधिकतर सरकारी और निजी कर्मचारी अपने दफ्तर का काम घर से कर रहे हैं. घर में बच्चे भी स्कूल बंद होने की वजह से ऑनलाइन ही पढ़ाई कर रहे हैं. ऐसे में लोगों को एक अच्छे और किफायती डेटा प्लान की जरूरत है. आइए आपको रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के उन प्लान्स के बारे में बताते हैं जिनमें आपको रोजाना 1GB का डेटा मिलेगा.
Jio - 149 रुपये का प्लान
रिलायंस जियो के इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 24 दिन की है. प्लान में ग्राहकों को रोजाना 1GB डेटा मिलेगा. इसके अलावा जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉल का बेनेफिट मौजूद है. इसके साथ जियो के अलावा दूसरे नेटवर्क पर फोन करने के लिए 300 मिनट का FUP दिया गया है. प्लान में 100 एसएमएस प्रति दिन भी मिल रहे हैं. अतिरिक्त बेनेफिट्स में जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन उपलब्ध है.
Airtel- 219 रुपये का प्लान
एयरटेल के इस प्लान में भी रोजाना 1GB का डेटा बेनेफिट मौजूद है. प्लान की वैलिडिटी 28 दिन के लिए है. इसमें आपको अनलिमिटेड कॉल का बेनेफिट मिल रहा है. इसके अलावा रोजाना 100 एसएमएस का भी ऑफर है. प्लान के एडिशनल बेनेफिट्स में ZEE5 प्रीमियम का मुफ्त सब्सक्रिप्शन, Free Hellotunes, Wynk Music और Airtel Xstream का एक्सेस भी मिल रहा है.
Messenger Rooms: एक साथ 50 लोगों से हो सकती है कितनी ही लंबी वीडियो कॉल, ऐसे करें इस्तेमाल
Vodafone Idea- 219 रुपये का प्लान
वोडाफोन आइडिया के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है. इसमें भी रोजाना 1GB का डेटा मिल रहा है. इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड कॉल का फायदा भी मौजूद है. इसमें 100 एसएमएस प्रति दिन का भी ऑफर है. प्लान के अतिरिक्त बेनेफिट्स में Vodafone Play का 499 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन और ZEE5 का 999 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.