/financial-express-hindi/media/post_banners/GMcBFwEAcPZ51dSLDHHy.jpg)
सेट्रल कंट्रोल रूम फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ऐप https://app.cpcbccr.com/AQI_India/ की मदद से भी AQI स्कोर चेक कर सकते हैं.
Delhi NCR Air Pollution: ऐसा लग रहा है कि साल का वह समय आ गया है जब हम घने कोहरे से घिरे रहने वाले हैं और खांसी व सांस से जुड़ी परेशानियां तेजी से बढ़ने वाली है. दरअसल बम-पटाखें फोड़ने, व्हीकल पॉल्यूशन और उत्तर भारत में पराली जलाए जाने के कारण हमारे आप-पास का एनवायरनमेंट काफी बिगड़ गया है. ये सिर्फ इस साल की बात नहीं है. ऐसी स्थिति हर साल दिवाली के बाद देखने को मिलती है. आसमान में धूंध, हवाओं में हानिकारक गैसों की तादाद बढ़ गई है. इसकी वजह से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और पंश्चिमी यूपी में रह रहे लोगों को खांसी, सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन की शिकायत हो रही है. ऐसा लग रहा है कि इन इलाकों में लोग गैस चेंबर में बंद हो गए हैं. ऐसे हालात में अगर आप घर से बाहर निकलने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको सलाह है कि आप उन जगहों पर जाने से बचें जहां कि एयर क्वॉलिटी काफी खराब है.
क्या है एयर क्वॉलिटी इंडेक्स ?
किसी शहर या जगह की एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 0 से 500 बीच हो सकती है. एक्यूआई अधिक है तो समझिए कि संबंधित जगह की हवा ज्यादा प्रदूषित है और स्वास्थ्य के लिहाज उस जगह की हवा काफी नुकसानदायक है. एक्यूआई स्कोर 50 या उससे कम हो तो स्वास्थ्य के लिए ऐसी जगह अच्छी होती है. हवा में शामिल इन 5 पाल्यूटैंट (Pollutants) की मात्रा के आधार पर एयर क्वॉलिटी इंडेक्स स्कोर तय होती है. जिनमें ओजोन, नाइट्रोजन डाइआक्साइड, सल्फर डाइआक्साइड, पार्टिकुलेट मैटर (PM2.5) पार्टिकल और PM 10 पार्टिकल शामिल हैं.
ऐसे चेक करें अपने इलाके की AQI स्कोर
- मौजूदा वक्त में किसी जगह का AQI स्कोर चेक करने के लिए तमाम ऐप और वेबसाइट की मदद ली जा सकती है. हालांकि इन प्लेटफार्म पर AQI स्कोर को लेकर मिलने वाली जानकारी अलग-अलग होती है. अगर आप दिल्ली एनसीआर के आसपास रहते हैं और अपने इलाके की AQI स्कोर की सटीक जानकारी चाहते हैं तो सेट्रल कंट्रोल रूम फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ऐप https://app.cpcbccr.com/AQI_India/ की मदद से जानकारी ले सकते हैं.
- सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकॉस्टिंग एंड रिसर्च यानी सफर इंडिया (SAFAR India) वेबसाइट पर जाकर भी अपने लोकेशन की AQI स्कोर चेक सकते हैं. ये वेबसाइट आपको सटीक जानकारी मुहैया कराएगी. मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंस (Ministry of Earth Science) भारत सरकार और पूणे स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेटिओरॉलॉजी की तरफ से सफर इंडिया प्लेटफार्म पर एयर क्वॉलिटी स्कोर से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई जाती है.
- आईफोन यूजर एपल वेदर ऐप की मदद से AQI स्कोर की जानकारी हासिल कर सकते हैं. आईफोन डिवाइस में ये ऐप प्री-इनस्टाल होती है.
- अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो गूगल मैप की मदद से अपने इलाके या फिर किसी जगह की AQI स्कोर की जानकारी हासिल कर सकते हैं.
- AQI स्कोर का पता लगाने के लिए कुछ ऐप की मदद भी ली जा सकती है. एंड्रॉयड यूजर गूगल प्लेस्टोर से Breezometer और आईफोन यूजर एपल प्लेस्टोर से Airvisuals, Plume Air Report की मदद से अपने लोकेशन की AQI स्कोर चेक कर सकते हैं.
(Article : Malvika Chawla)