scorecardresearch

Digital Payment: भारतीय स्टार्टअप Proxgy ने लॉन्च की UPI watch, कीमत 1000 रुपये, स्ट्रीट वेंडर्स को ऐसे होगा फायदा

UPI watch: भारतीय स्टार्टअप प्रॉक्सी ने स्ट्रीट वेंडरों और फेरीवालों के लिए डिजिटल डिवाइड को पाटने के उद्देश्य से Kadi UPI Watch लॉन्च की है.

UPI watch: भारतीय स्टार्टअप प्रॉक्सी ने स्ट्रीट वेंडरों और फेरीवालों के लिए डिजिटल डिवाइड को पाटने के उद्देश्य से Kadi UPI Watch लॉन्च की है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Kadi UPI watch

UPI watch:यूनिफ़ाइड पेमेंट इंटरफ़ेस (UPI) भारत की पसंदीदा फास्ट पेमेंट सिस्टम बन गई है, जिसकी तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है. (फोटो: एक्सप्रेस)

UPI Watch for street vendors: भारतीय स्टार्टअप प्रॉक्सी (proxgy) ने स्ट्रीट वेंडरों और फेरीवालों के लिए डिजिटल डिवाइड को पाटने और भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था में उनकी भागीदारी को सक्षम करने के उद्देश्य से अपनी काडी यूपीआई वॉच लॉन्च (Kadi UPI Watch) की है. यूनिफ़ाइड पेमेंट इंटरफ़ेस (UPI) भारत का पसंदीदा फास्ट पेमेंट सिस्टम बन गया है, जिसकी तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है. हालांकि स्मार्टफोन और बुनियादी ढांचे की सीमाओं के कारण बड़ी संख्या में स्ट्रीट वेंडर और छोटे व्यापारियों को अब तक इसका लाभ नहीं मिल पाया है.

कंपनी का क्या है कहना?

प्रॉक्सी के संस्थापक पुलकित आहूजा ने कहा, “यूपीआई बढ़िया है, लेकिन हम उन लोगों की सेवा कैसे करेंगे जो यूपीआई ऐप चलाने में सक्षम स्मार्टफोन नहीं खरीद सकते, या जो काउंटर टॉप के साथ स्थापित दुकानों में काम नहीं करते हैं?" गौरतलब है कि भारत का लक्ष्य 100 मिलियन से अधिक व्यापारियों को यूपीआई प्लेटफॉर्म पर शामिल करना है, लेकिन एक बड़ा हिस्सा उन लोगों का है जो बिजली या आधुनिक सुविधाओं से वंचित अनौपचारिक सेटअप में काम करते हैं. Proxgy की नई UPI वाच इसी को ध्यान में रखते हुए बनायी गयी है.

Advertisment

Also Read: IPO: इन स्‍टॉक्‍स ने डेब्‍यू पर 270% दे दिया रिटर्न, कैसे मिलेगा ऐसा दमदार शेयर? अप्‍लाई करते समय ही पक्‍का कर लें अपना दावा

जल्द ऐप भी होगा लॉन्च

नई UPI वॉच की कीमत 1,000 रुपये से कम है, जिसे देश के दूरदराज के कोनों में भी व्यापक UPI अपनाने को सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. साउंड बॉक्स के विपरीत, इसमें पेमेंट गेटवे ऑप्शन्स के साथ वन-टच क्यूआर डिस्प्ले है. इसके अलावा आप 1 रुपये के दैनिक भुगतान के जरिये हेल्थ अपडेट भी पा सकते हैं. आहूजा के अनुसार, यह यूपीआई वॉच को एक प्रतिष्ठित "प्रीमियम डिस्प्ले रियल एस्टेट" में बदल देता है. Proxgy की योजनाओं में मौजूदा एंड्रॉयड स्मार्टवॉच के साथ एक स्टैंडअलोन ऐप लॉन्च करना शामिल है.

Digital Payment