scorecardresearch

Direct Message: अब आप Threads पर भी कर सकते हैं DM! कब लॉन्च होगा ये फीचर?

Threads Direct Message: DM का फीचर थ्रेड्स पर नहीं है, लेकिन इसके जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है.

Threads Direct Message: DM का फीचर थ्रेड्स पर नहीं है, लेकिन इसके जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
faa7206d-516e-4010-a64c-e5488361d9d8

Threads Direct Message: मेटा ने थ्रेड्स को ट्विटर को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया था

Threads Direct Message: मेटा ने थ्रेड्स को ट्विटर को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया था. हालांकि भले ही मेटा इस बात से इनकार करता है कि उसका ट्विटर से कोई राइवलरी नहीं है, लेकिन आंकड़ें बताते हैं कि थ्रेड्स के लॉन्च के बाद से ट्विटर के यूजर ट्रैफिक में भारी गिरावट आई है. थ्रेड्स ऐप इंस्टाग्राम का एक एक्सटेंशन है. थ्रेड्स पर सारी डिटेल्स इंस्टाग्राम से लिया जाता है लेकिन इसका यूआई और फीचर्स ट्विटर के समान ही हैं. इस ऐप पर फिलहाल आप टेक्स्ट अपडेट को लाइक, रिप्लाई, रीपोस्ट और शेयर कर सकते हैं. हालांकि एक फीचर्स जो गायब है, वो DM (डायरेक्ट मैसेजिंग) का है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही थ्रेड्स इसे लॉन्च करने की योजना बना रहा है.

थ्रेड्स डीएम को अस्वीकार कर दिया था

इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मोसेरी ने पहले कहा था कि कंपनी जल्द ही थ्रेड्स में डीएम लाने की योजना नहीं बना रही है, लेकिन बिजनेस इनसाइडर द्वारा साझा किए गए एक लीक दस्तावेज़ के अनुसार, जल्द ही ये फीचर थ्रेड्स पर मिलने जा रहा है. सोशल मीडिया विश्लेषक मैट नवारा ने लीक हुए दस्तावेज़ को ट्विटर पर साझा किया है. इसके अलावा थ्रेड्स 'ट्रेंड्स एंड टॉपिक्स' और 'सर्च'' भी शामिल है. लीक हुए दस्तावेज़ में इस बात की कोई जानकारी दी गई कि थ्रेड्स पर यह फीचर्स कब तक लॉन्च होंगे.

Advertisment

Also Read: BJP on opposition alliance: बीजेपी ने विपक्षी गठबंधन को बताया भानुमति का कुनबा, नड्डा ने कहा-इनके पास नेता, नीयत और नीति कुछ नहीं

इतने लोग हो चुके हैं थ्रेड्स पर रजिस्टर

डीएम थ्रेड्स पर कैसे काम करेंगे यह देखने वाली बात है क्योंकि मेटा क्रॉस-प्लेटफॉर्म मैसेजिंग में बड़ा है. यहां तक ​​कि इंस्टाग्राम पर भी कंपनी आपको मैसेंजर पर अपने दोस्तों को संदेश भेजने की सुविधा देती है. लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि क्या इसे थ्रेड्स पर भी एड किया जाएगा या आप केवल उन्हीं लोगों को संदेश भेज सकते हैं जिन्हें आप ऐप पर फ़ॉलो करते हैं. कई रिपोर्ट्स बता रहे हैं कि हर नए इंटरनेट ट्रेंड की तरह इंस्टाग्राम थ्रेड्स का भी क्रेज अब धीरे-धीरे कम हो गया है, लेकिन ऐप पर एक हफ्ते से भी कम समय में लाखों यूजर्स रजिस्टर हुए हैं. अब तक, ऐप पर 145 मिलियन से अधिक यूजर्स साइन अप कर चुके हैं.

Twitter Instagram