scorecardresearch

Disney+ Hotstar ने लॉन्च किए तीन नए प्लान्स, 499 रुपये से शुरू

Disney+ Hotstar New Plans: डिजनी प्लस होटस्टार ने तीन नए प्लान्स को लॉन्च किया है, जो 1 सितंबर से उपलब्ध होंगे.

Disney+ Hotstar New Plans: डिजनी प्लस होटस्टार ने तीन नए प्लान्स को लॉन्च किया है, जो 1 सितंबर से उपलब्ध होंगे.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Disney+ Hotstar launches three new plans with starting price of 499 rupees

डिजनी प्लस होटस्टार ने तीन नए प्लान्स को लॉन्च किया है, जो 1 सितंबर से उपलब्ध होंगे.

Disney+ Hotstar New Plans: डिजनी प्लस होटस्टार ने तीन नए प्लान्स को लॉन्च किया है, जो 1 सितंबर से उपलब्ध होंगे. ऐसा लगता है कि वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस ने VIP प्लान की कीमत को बढ़ा दिया है और इसे केवल मोबाइल प्लान के तौर पर लॉन्च किया है. प्रीमियम प्लान की कीमत समान है और सर्विस ने एक नए प्लान को पेश किया है. बेसिक मोबाइल प्लान 499 रुपये प्रति साल से शुरू होगा और यह केवल एक डिवाइस को सपोर्ट करता है. वर्तमान में, डिजनी प्लस होटस्टार के बेसिक प्लान की कीमत 399 रुपये है.

दूसरा प्लान जो डिजनी प्लस होटस्टार पेश कर रहा है, वह सुपर प्लान है, जिसकी कीमत 899 रुपये प्रति साल है. यह प्लान दो डिवाइसेज को सपोर्ट करता है. यूजर्स को दोनों प्लान्स पर एचडी वीडियो क्वालिटी मिलेगी. डिजनी प्लस होटस्टार प्रीमियम प्लान की कीमत 1,499 रुपये सालाना है और इसमें यूजर्स को 4K वीडियो क्वालिटी मिलेगी. यह चार डिवाइसेज को सपोर्ट करता है.

डिजनी प्लस होटस्टार vs नेटफ्लिक्स vs अमेजन प्राइम वीडियो

Advertisment

नेटफ्लिक्स के चार प्लान्स मौजूद हैं और केवल मोबाइल वाला प्लान 199 रुपये प्रति महीने से शुरू है. इसमें यूजर्स स्मार्टफोन या टैबलेट पर SD क्वालिटी में कंटेंट देख सकते हैं. इसका एक बेसिक प्लान भी है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने फोन, लैपटॉप, टैबलेट और टीवी पर सभी शोज और मूवीज को स्ट्रीम कर सकते हैं. इसकी कीमत 499 रुपये प्रति महीने से शुरू है. इस प्लान में यूजर्स एक समय पर एक स्क्रीन पर एसडी क्वालिटी में स्ट्रीम कर सकते हैं.

अगला स्टैंडर्ड नेटफ्लिक्स प्लान है, जिसकी कीमत 649 रुपये है. इसमें यूजर्स दो स्क्रीन पर एचडी क्वालिटी में कंटेंट को एक्सेस कर सकते हैं. नेटफ्लिक्स के प्रीमियम प्लान की कीमत 799 रुपये प्रति महीना है. इसमें एक समय पर चार स्क्रीन पर अल्ट्रा HD के साथ HD कंटेंट सपोर्ट मिलता है.

Pegasus spyware: WhatsApp के सीईओ ने Apple को दी सलाह, iPhone यूजर्स की सुरक्षा को करे सुनिश्चित

अमेजन प्राइम वीडियो की कीमत 999 रुपये सालाना है या व्यक्ति 129 रुपये के मासिक प्लान को खरीद सकता है. दोनों प्लान्स में 4K केंटेट और अनलिमिटेड डाउनलोड का सपोर्ट मिलता है. यूजर्स को अमेजन के साथ फास्ट डिलीवरी का फायदा और ई-कॉमर्स वेबसाइट पर एक्सलूसिव डील का जल्द एक्सेस भी मिलता है.

Walt Disney