/financial-express-hindi/media/post_banners/IOOvPCRlA1CW0GYXd6mR.jpg)
डिजनी प्लस होटस्टार इस साल IPL 2020 के लिए एक्सलूसिव स्ट्रीमिंग पार्टनर है.
डिजनी प्लस हॉटस्टार इस साल IPL 2020 के लिए एक्सलूसिव स्ट्रीमिंग पार्टनर है. आज आईपीएल 2020 का पहला मैच खेला जाएगा. इससे कुछ घंटे पहले स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने सभी सब्सक्राइबर्स के लिए ऑफर का एलान किया है. नए ऑफर के तौर पर डिजनी प्लस हॉटस्टार अपने सभी नए VIP एनुअल सब्सक्राइबर्स को एक महीने का अतिरिक्त एक्सेस ऑफर कर रहा है. इसका मतलब है कि अगर यूजर्स डिजनी प्लस हॉटस्टार एनुअल सब्सक्रिप्शन लेते हैं, तो उन्हें 30 दिन का अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगा.
इसी वीकेंड में ले सकते हैं ऑफर
यह ऑफर केवल इसी वीकेंड के लिए पेश किया गया है. इस नए डिजनी प्लस हॉटस्टार के ऑफर को अभिनेता राणा दगुपती (Rana Daggubati) ने ट्विटर पर पेश किया है. उन्होंने एक साल लिंक शेयर किया है जिस पर यूजर्स डिजनी प्लस हॉटस्टार का VIP एनुअल सब्सक्रिप्शन अतिरिक्त 30 दिन के ऑफर के साथ खरीद सकते हैं.
इसका मतलब है कि यूजर्स को 13 महीने का सब्सक्रिप्शन मिलेगा जबकि सामान्य तौर पर उन्हें 12 महीने की अवधि के लिए मिलता है. यह ऑफर केवल तब उपयुक्त होगा, जब इसे वीकेंड में इस खास लिंक के जरिए खरीदा जा सकेगा.
IPL 2020 UAE: आज से दनादन क्रिकेट का नॉन स्टॉप इंटरटेनमेंट, कब और कहां देख सकेंगे मैच
399 रुपये में सालाना सब्सक्रिप्शन
एक बार लिंक पर क्लिक करने पर आपसे आपकी अकाउंट डिटेल के बारे में पूछा जाएगा और फिर चेकआउट पर 30 दिन का अतिरिक्त ऑफर अपने आप मिल जाएगा. यूजर्स UPI, डेबिट या क्रेडिट कार्ड या नेटबैंकिंग के जरिए भुगतान कर सकते हैं.
डिजनी प्लस हॉटस्टार VIP सब्सक्रिप्शन पूरे साल के लिए 399 रुपये में उपल्बध है. इसमें Dream 11 IPL मैचों, IPL 2021 मैच, इंग्लिश प्रीमियम लीग मैच, फॉर्मूला वन मैच आदि की लाइवस्ट्रीमिंग एक्सेस भी शामिल है. इसके साथ सात मल्टीप्लेक्स फिल्मों, एक्सलूसिव हॉटस्टार स्पेशल, डिजनी प्लस कंटेंट और स्टार सीरियल को टीवी पर एयर होने से पहले देखा जा सकता है. इसमें 1,499 रुपये की मेंबरशिप में लेटेस्ट अमेरिकन शोज और मूवीज का भी एक्सेस मिलेगा.