/financial-express-hindi/media/post_banners/SquKjLeay6vVF7loiGZD.jpg)
Diwali 2020: आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को व्हाट्सऐप के जरिए डिजिटल तौर पर बधाई दे सकते हैं.
WhatsApp Stickers for Diwali 2020: इस साल कोरोना वायरस महामारी की वजह से लोग सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कर रहे हैं. अब लॉकडाउन को आधिकारिक तौर पर हटा लिया गया है, लेकिन अधिकतर लोग अपने घरों में ही रहना चाहते हैं. अब जब दिवाली पास है, लोगों में नया उत्साह है. यह समय एक-दूसरे को तोहफा देने और खुशी का है, लेकिन हम में से अधिकतर लोग कोविड-19 के भय की वजह से लोगों के घर नहीं जाना चाहते. आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को व्हाट्सऐप के जरिए डिजिटल तौर पर बधाई और ई-कॉमर्स वेबसाइट का इस्तेमाल करके तोहफा भी भेज सकते हैं.
व्हाट्सऐप ने अपने स्टीकर स्टोर में दिवाली एनिमेटेड स्टीकर पैक ऐड किए हैं. इसे लोग डाउनलोड करके भेज सकते हैं. डाउनलोड और भेजने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
- पहले यह सुनिश्चित करें कि ऐप अप टू डेट हो.
- अब चैट बार के अंदर मौजूद इमोजी आइकन पर टैप करें.
- फिर स्टीकर आइकन पर टैप करें और ‘+’ आइकन पर जाएं.
- उन स्टीकर पैक को सिलेक्ट करें जो आपको पसंद हैं और उन्हें डाउनलोड कर लें.
- ये स्टीकर अपने दोस्तों और परिवारों को भेजकर उन्हें बधाई दें.
थर्ड पार्टी व्हाट्सऐप दिवाली स्टीकर्स
अगर आपको वे स्टीकर पसंद नहीं आए, जो व्हाट्सऐप के स्टोर में हैं, तो आप और स्टीकर्स पाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
- उस व्हाट्सऐप चैट को ओपन करें जिसमें आप स्टीकर भेजना चाहते हैं.
- अब इमोजी बटन को टैप करना है.
- वहीं स्टीकर आइकन को टैप करने के बाद ‘+’ आइकन पर जाएं.
- फिर लिस्ट में सबसे नीचे जाकर गेट मोर स्टीकर्स ऑप्शन पर टैप करें.
- इससे गूगल प्ले स्टोर या एप्पल की ऐप स्टोर खुलेगी जिसके साथ सर्च रिजल्ट होगा जहां वे स्टीकर पैक दिखेंगे जिन्हें आप डाउनलोड कर सकते हैं.
- ऐसे दिवाली स्टीकर पैक को डाउनलोड करें जो आपको पसंद आए.
- फिर चैट पर वापस जाएं और डाउनलोड किए गए स्टीकर्स को भेज दें.
WhatsApp की पेमेंट सर्विस शुरू, कैसे कर सकते हैं पैसों का ट्रांजेक्शन; समझें तरीका
अपना स्टीकर पैक बनाएं
- अपने फोन में स्टीकर मेकर को डाउनलोड और इंस्टॉल करें.
- अपने स्मार्टफोन में हैप्पी दिवाली इमेज को सर्च और डाउनलोड करें.
- ऐप को ओपन करके “Create a new sticker pack” ऑप्शन पर टैप करना होगा.
- अपने कस्टम स्टीकर पैक के लिए नाम लिखें.
- फिर ऐड स्टीकर बटन पर टैप करें.
- अपनी गैलरी से डाउनलोड की गई इमेज को सिलेक्ट करें और उन्हें कस्टमाइज करना शुरू कर दें.
- पहले स्टीकर के बन जाने के बाद, आप इसी तरह बहुत से बना सकते हैं जिससे आपके पास पूरा पैक आ जाएगा.
- जब पूरा हो जाए, तो पब्लिश स्टीकर पैक बटन पर टैप करें.
- यह कस्टम स्टीकर पैक आपकी व्हाट्सऐप स्टीकर लाइब्रेरी में दिखेगा जहां से आप चैट के लिए परफेक्ट स्टीकर चुन कर भेज सकते हैं.