scorecardresearch

डोनाल्ड ट्रंप की X पर वापसी, 2.5 साल बाद किया 'ट्वीट', एलन मस्क ने दिया रिएक्शन

Donald Trump returns to X: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने पहले ट्वीट में फुल्टन काउंटी जेल में लिए गए आपराधिक मगशॉट को पोस्ट किया.

Donald Trump returns to X: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने पहले ट्वीट में फुल्टन काउंटी जेल में लिए गए आपराधिक मगशॉट को पोस्ट किया.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ezgif-2-5194ee6805

Donald Trump returns to X:6 जनवरी, 2021 को यूएस कैपिटल में हुई हिंसा के बाद ट्रंप को एक्स से प्रतिबंधित कर दिया गया था.

Donald Trump returns to X: डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से एक्स (पहले ट्विटर) पर वापस आ गए हैं. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने पहले ट्वीट में फुल्टन काउंटी जेल में लिए गए आपराधिक मगशॉट को पोस्ट किया. ट्रंप को 2020 के राष्ट्रपति चुनावों को पलटने की कोशिश के आरोप में आज गिरफ्तार किया गया था. पोस्ट किए गए मगशॉट के नीचे 'कभी आत्मसमर्पण न करें' (Never Surrender) लिखा हुआ था. अपनी वापसी के एक घंटे के भीतर, ट्रंप की पोस्ट को 12 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा. इस अलावा ट्रंप के पोस्ट पर कई समर्थक कमेंट करते हुए नजर आए.

क्यों 2.5 साल बाद ट्रंप ने की वापसी?

ट्रंप अमेरिका के इतिहास में एकमात्र पूर्व राष्ट्रपति हैं जिनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों का इस्तेमाल अक्सर कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 'mob bosses' के खिलाफ किया जाता है. 77 वर्षीय ट्रंप 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के लिए दावेदार ठोक रहे हैं. ऐसे में 2.5 साल से अधिक समय बाद ट्विटर पर आना समर्थकों से जुड़ने की उनकी एक कोशिश मानी जा रही है. 6 जनवरी, 2021 को यूएस कैपिटल में हुई हिंसा के बाद ट्रंप को एक्स से प्रतिबंधित कर दिया गया था.

Advertisment

Also Read: National Awards: ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म, आलिया भट्ट, कृति सेनन बेस्ट एक्ट्रेस तो अल्लू अर्जुन को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड

मस्क ने हटाया प्रतिबंध

ट्विटर के नए बॉस एलोन मस्क ने पिछले साल सोशल मीडिया प्लेटफार्म को खरीदने के तुरंत बाद ट्रंप पर से प्रतिबंध हटा दिया था. तब से, इस बात की बहुत उम्मीद थी कि ट्रंप एक्स में कब लौटेंगे. पूर्व राष्ट्रपति ने कोई समय बर्बाद नहीं किया और उस ऐतिहासिक मगशॉट के साथ एक्स में लौट आए. उनके समर्थक पूरी ताकत से उनका स्वागत करते हुए कह रहे हैं कि यह मुगशॉट वैश्विक स्तर वायरल होगा. पूर्व रिपब्लिकन कांग्रेस उम्मीदवार लौरा लूमर ने दावा किया कि ट्रम्प का मगशॉट 'मोना लिसा' से अधिक लोकप्रिय होगा. कुछ भी हो डोनाल्ड ट्रंप का पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. इस ट्वीट पर एलोन मस्क ने भी रिएक्शन दिया है. उन्होंने ट्रंप की पोस्ट को री-ट्वीट करते हुए लिखा है- नेक्स्ट-लेवल.

Elon Musk Twitter Donald Trump