/financial-express-hindi/media/post_banners/Tq1XsaTtgzn9birArJOl.jpg)
पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है.
Edit Button Feature on Twitter: पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. ट्विटर जल्द ही एडिट बटन फीचर लॉन्च करने जा रहा है. ट्विटर ने एलान किया है कि वह एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिससे यूजर्स अपने ट्वीट को पोस्ट करने के बाद एडिट कर सकेंगे. इस फीचर का मकसद ट्वीट में हुए टाइपो व मिस्टेक्स को सुधारना है. इसका फायदा यह है कि अब ट्वीट में हुई किसी तरह की गलती को एडिट बटन का इस्तेमाल करते हुए ठीक किया जा सकेगा. इतना ही नहीं, ऐसा करने के बाद भी ट्वीट पर पहले से हासिल रीट्वीट, लाइक्स या लोगों के रिप्लाई डिलीट या गायब नहीं होंगे. हालांकि, ट्विटर इस फीचर की टेस्टिंग सबसे पहले Twitter Blue सब्सक्राइबर्स के साथ करने वाला है.
एडिट बचन फीचर की लंबे समय से हो रही मांग
मंगलवार को ट्विटर के कंज्यूमर प्रोडक्ट के वाइस प्रेसिडेंट Jay Sullivan ने कहा कि यूजर्स ने बीते कई वर्षों में सबसे ज्यादा एडिट ऑप्शन फीचर की मांग की है. कंपनी साल 2021 से इस फीचर पर काम कर रही है. Sullivan ने आगे कहा, "जो कुछ भी एडिट किया गया है, उसके बारे में टाइम लिमिट, कंट्रोल और पारदर्शिता जैसी चीजों का होना जरूरी है. इसके बिना सार्वजनिक बातचीत के रिकॉर्ड को बदलने के लिए एडिट का दुरुपयोग किया जा सकता है."
Jack Dorsey नहीं चाहते थे एडिट बटन फीचर
ट्विटर के पूर्व CEO Jack Dorsey ने पहले कहा है कि वे ट्विटर पर इस फीचर को नहीं जोड़ना चाहते. साल 2018 में, Dorsey ने चिंता व्यक्त की थी कि एडिट बटन का इस्तेमाल पोस्ट किए गए ट्वीट का अर्थ बदलने के लिए किया जाएगा. साल 2020 में, उन्होंने कहा कि ट्विटर शायद कभी भी एडिट बटन फीचर लॉन्च नहीं करेगा. हालांकि, लगता है कि पराग अग्रवाल के CEO बनने के बाद से एडिट बटन पर ट्विटर की राय बदल गई है. 1 अप्रैल को, ट्विटर के आधिकारिक अकाउंट से कहा गया कि ट्विटर एडिट बटन पर काम कर रहा है.
73.6 फीसदी लोगों ने एडिट बटन फीचर के पक्ष में किया वोट
इसके पहले, टेस्ला (Tesla) के CEO एलन मस्क ने ट्विटर पर एक पोल शुरू किया था. इसमें उन्होंने यूजर्स से पूछा कि क्या वे ट्विटर पर एडिट बटन चाहते हैं? खास बात ये है कि मस्क के इस पोल के जवाब में ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल ने भी ट्वीट किया. अग्रवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, “इस पोल के नतीजे अहम होंगे. कृपया ध्यान से वोट करें.” इस पोल में 73.6 फीसदी लोगों ने “हां” पर वोट किया है. इसका मतलब है कि 73.6 फीसदी लोगों को कहना है कि ट्विटर पर एडिट बटन फीचर होना चाहिए.