/financial-express-hindi/media/post_banners/Mdq5iYgB6L18aVVs5Uji.jpg)
Twitter started removing blue tick: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, सलमान खान, क्रिकेटर विराट कोहली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी ब्लू टिक कैंसल हो गया है.
Twitter started removing blue tick: ब्लू टिक (Blue Tick) के ऊपर अब ट्विटर (Twitter) ने कड़ा एक्शन लेना शुरू कर दिया है. जिन यूजर्स ने ट्विटर द्वारा घोषित ट्विटर ब्लू वेरिफिकेशन (Twitter Blue Verification) नहीं लिया है, उनका ब्लू टिक हटना शुरू हो चुका है. ट्विटर के कई हाई-प्रोफाइल यूजर्स, जिनका ब्लू टिक उन्हें आम यूजर्स से अलग करता था, अब वो भी अपना ब्लू टिक खो चुके हैं. गौरतलब है कि एलन मस्क (Elon Musk) द्वारा ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद इस पेड वेरिफिकेशन (Paid Verification) पॉलिसी को शुरू किया गया था.
ट्विटर पर मौजूद थे 3 लाख ब्लू टिक यूजर्स
ट्विटर के ब्लू टिक प्लेटफॉर्म पर काफी मायने रखता था. ब्लू टिक बैज मिलने से एक प्रोफाइल जनरल प्रोफाइल से अलग दिखने लगता था. तकरीबन 300,000 वेरिफाइड यूजर्स ट्विटर पर मौजूद थे, जिसमें पत्रकार, एथलीट, नेता और अभिनेता आदि शामिल थे. हालांकि अब इनका ब्लू टिक हटा दिया गया है. अब ब्लू पाने के लिए इन्हें मंथली सब्सक्रिप्शन लेना होना जिसकी कीमत 900 रुपये है. गुरुवार को जिन हाई-प्रोफाइल उपयोगकर्ताओं ने अपना नीला चेक खो दिया, उनमें बेयोंसे, पोप फ्रांसिस, ओपरा विनफ्रे और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड शामिल थे.
ब्लू टिक यूजर्स के पास गया था कल ये मैसेज
ट्विटर द्वारा ब्लू टिक हटाए जाने के बाद भी जिनलोगों का ब्लू टिक बचा रह गया उन्हें गुरुवार को एक खास मैसेज गया. मैसेज में लिखा था कि आपका एकाउंट इसलिए वेरिफाइड है क्योंकि आपने ट्विटर ब्लू की सदस्यता ली है और अपना फोन नंबर वेरिफाइड किया गया है. फोन नंबर वेरिफाइएड करने का सीधा सा मतलब है कि उस व्यक्ति के पास एक फोन नंबर है और ट्विटर ने यह सत्यापित किया है कि उनतक कंपनी की पहुंच है. हालांकि यह यूजर्स के पहचान की पुष्टि नहीं करता है.
Cut your expenses and save money: आजमाएं ये 8 असरदार तरीका, बचेगा पैसा, भविष्य होगा सुरक्षित
सरकारी एजेंसियों ने भी गवाएं ब्लू टिक
गुरुवार को नीले रंग के चेक खोने वाले सिर्फ सार्वजनिक हस्तियां और पत्रकार ही नहीं थे. बल्कि दुनिया भर में कई सरकारी एजेंसियों, एनजीओ और पब्लिक एकाउंट्स पर ब्लू टिक हट गया है. ट्विटर "वेरिफाइड ऑर्गनाइजेशन" के लिए गोल्ड चेक (Gold Tick) और सरकारी संगठनों और कर्मचारियों के लिए ग्रे चेक (Grey Tick) प्रदान करता है. न्यूयॉर्क शहर के अमेरिकी सरकार का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट का भी ब्लू खत्म हो गया. इसके अलावा भारत में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान, क्रिकेटर विराट कोहली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, ममता बनर्जी और राहुल गांधी का भी ब्लू टिक कैंसल हो गया है.