scorecardresearch

Twitter-Facebook के टक्कर में क्या Elon Musk लेकर आएंगे नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म? ट्विटर पर दिए संकेत, जानिए पूरा मामला

Elon Musk ने Twitter पर एक पोल किया है, जिसमें 70 फीसदी यूजर्स ने माना है कि ट्विटर बोलने की आजादी के सिद्धांतों का पालन नहीं करता है.

Elon Musk ने Twitter पर एक पोल किया है, जिसमें 70 फीसदी यूजर्स ने माना है कि ट्विटर बोलने की आजादी के सिद्धांतों का पालन नहीं करता है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Elon Musk building Twitter-Facebook competitor

मस्क ने ट्वीट करते हुए कहा है कि वे एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने पर गंभीरता के साथ विचार कर रहे हैं.

दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला (Tesla) के CEO एलन मस्क (Elon Musk) क्या ट्विटर (Twitter) और फेसबुक (Facebook) के मुकाबले के लिए एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च करने जा रहे हैं? दरअसल, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मस्क ने ट्विटर पर इसके संकेत दिए हैं. मस्क ने ट्वीट करते हुए कहा है कि वे एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने पर गंभीरता के साथ विचार कर रहे हैं. एक यूज़र ने उनसे पूछा था कि क्या वे एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने पर विचार करेंगे, जहां एक ओपन-सोर्स एल्गोरिथम हो और कम से कम प्रोपेगैंडा के साथ बोलने की आजादी को प्राथमिकता दी जाए. इस सवाल का जवाब देते हुए ही मस्क ने यह बात कही है.

Mcap of Top 10 Firms: टॉप 10 में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप 1.14 लाख करोड़ रुपये घटा, जानें किसे कितना हुआ नुकसान

पहले भी मस्क ने की है ट्विटर की आलोचना

Advertisment

एलन मस्क ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. हालांकि उन्होंने इसके पहले भी कई बार प्लेटफॉर्म और इसकी पॉलिसी की आलोचना की है. उन्होंने यहां तक कहा है कि कंपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के सिद्धांतों को बनाए रखने में विफल साबित हो रही है और लोकतंत्र को कमजोर कर रही है.

खुशखबरी! इंजीनियरिंग, टेलीकॉम और हेल्थकेयर सेक्टर में पैदा होंगी 1.2 करोड़ नौकरियां, रिपोर्ट में दावा

ट्विटर पोल के ज़रिए ली लोगों की राय

बता दें कि मस्क ने इसके पहले शुक्रवार को एक ट्विटर पोल आयोजित किया था, जिसमें उन्होंने यूजर्स से पूछा था कि क्या उनका मानना ​​है कि कंपनी बोलने की आजादी के सिद्धांतों का पालन कर रही है. उन्होंने इस पोल का कैप्शन देते हुए लिखा, "बोलने की आजादी किसी भी लोकतंत्र में जरूरी है. क्या आप मानते हैं कि ट्विटर इस सिद्धांत का सख्ती से पालन करता है?” लगभग 70% यूजर्स ने इसका जवाब ‘नहीं’ में दिया है. इसका मतलब है कि 70 फीसदी यूजर्स का मानना है कि ट्विटर इन सिद्धांतों का पालन नहीं कर रहा है.

अगर मस्क एक नया प्लेटफॉर्म बनाने के अपने प्लान के साथ आगे बढ़ते हैं, तो वे उन टेक कंपनियों के बढ़ते पोर्टफोलियो में शामिल हो जाएंगे, जो खुद को फ्री स्पीच के चैंपियन के रूप में स्थापित करने का दावा करते हैं. इसमें ट्विटर, मेटा का फेसबुक, अल्फाबेट के स्वामित्व गूगल का यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म शामिल हैं.

Elon Musk Twitter Meta Facebook