scorecardresearch

Elon Musk ने बदला यह फीचर, सिर्फ वेरिफाइड यूजर्स ही Twitter Polls में ले सकेंगे हिस्सा

Twitter Update: मस्क ने एक ट्वीट में कहा कि 15 अप्रैल से केवल वेरिफाइड अकाउंट ही ट्विटर पोल में हिस्सा ले सकेंगे और 'फॉर यू रिकमेंडेशन' फीचर का फायदा सिर्फ उन्हें ही मिलेगा.

Twitter Update: मस्क ने एक ट्वीट में कहा कि 15 अप्रैल से केवल वेरिफाइड अकाउंट ही ट्विटर पोल में हिस्सा ले सकेंगे और 'फॉर यू रिकमेंडेशन' फीचर का फायदा सिर्फ उन्हें ही मिलेगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
musk

Twitter Update: मस्क के अनुसार ‘Advanced AI Bot Swarms’ के बढ़ते खतरे से निपटने का यह एकमात्र उचित तरीका है.

Twitter Update: ट्विटर के सीईओ एलोन मस्क ने आज एक बड़ा ऐलान किया है. मस्क ने एक ट्वीट में कहा कि 15 अप्रैल से केवल वेरिफाइड अकाउंट ही ट्विटर पोल में हिस्सा ले सकेंगे और 'फॉर यू रिकमेंडेशन' फीचर का फायदा सिर्फ उन्हें ही मिलेगा. मस्क के अनुसार ‘Advanced AI Bot Swarms’ के बढ़ते खतरे से निपटने का यह एकमात्र उचित तरीका है. पिछले हफ्ते एलोन मस्क ने एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अगले महीने से वे सभी लोग अपना ब्लू टिक खो देंगे, जो ब्लू सब्सक्रिप्शन नहीं लेंगे. ब्लू बैज को बनाए रखने के लिए सभी को इसकी सदस्यता लेनी होगी, जिसकी कीमत 900 रुपये प्रति माह होगी.

मस्क का क्या है कहना? 

एलन मस्क ने इस बात की जानकारी अपने ट्वीटर हैंडल पर दी है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि 15 अप्रैल से, केवल वेरिफाइड खाते ही आपके लिए सजेशन्स के पात्र होंगे. Advanced AI Bot Swarms को संभालने का यही एकमात्र तरीका है. अन्यथा यह एक निराशाजनक हारने वाली लड़ाई है. ट्विटर पोल में हिस्सा लेने के लिए यूजर्स का वेरिफाइड अकाउंट होना चाहिए. मस्क के इस ट्वीट से यह साफ हो गया है कि आने वाले कुछ दिनों बाद केवल वेरिफाइड अकाउंट ही ट्विटर पोल में हिस्सा ले सकेंगे. 

Advertisment
,

Twitter to remove blue tick: 1 अप्रैल से Twitter हटाएगा ब्लू टिक, सर्विस के लिए देने होंगे इतने पैसे, उठाएं ये कदम

क्या हुआ है बदलाव 

ट्विटर का फॉर यू पेज आपके द्वारा फॉलो किए जाने वाले अकाउंट या आपकी रुचि वाले विषयों की सिफारिशों के आधार पर ट्वीट्स दिखाता है. इससे आपको आपके पसंद की और रिलेवेंट ट्वीट देखने को मिलते हैं. इस साल की शुरुआत में माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने यूजर्स के लिए दो अलग-अलग टाइमलाइन फीड दिखाते हुए अपने होम स्क्रीन लेआउट में बदलाव की घोषणा की थी. यह फीचर केवल आपके द्वारा फॉलो किए जाने वाले अकाउंट से ट्वीट्स दिखाती है, जबकि आपका ‘फॉर यू टैब’ सभी प्लेटफार्मों से ट्वीट्स दिखाता है. ट्विटर ने इस साल की शुरुआत में आपके लिए डिफ़ॉल्ट पेज बनाया था, लेकिन लोगों द्वारा इस पर नाराजगी जताने के बाद जल्द ही इसे बदल दिया गया. 

Maruti Suzuki Ignis: मारुति इग्निस के ब्लैक एडिशन का इंतजार खत्म, Nexa के शोरूम में आ गई कार, कीमत 5.82 लाख से शुरू

ब्लू वेरिफिकेशन बैज को लेकर भी बदले नियम 

चार दिन पहले ट्विटर ने घोषणा की है कि वह सभी ब्लू वेरिफाइड बैज को हटाना शुरू कर देगा जो ट्विटर ब्लू के लॉन्च से पहले दिए गए थे. ट्विटर अब 1 अप्रैल से जो लोग इसमें शामिल नहीं होंगे उनका ब्लू टिक हटा देगा. यह कदम उन खातों को प्रभावित करेगा जिन्हें पहले से ब्लू टिक प्राप्त हैं. ट्विटर ने सुझाव दिया है कि जो लोग अपनी वेरिफिकेशन स्थिति बनाए रखना चाहते हैं, उन्हें ट्विटर ब्लू की सदस्यता लेनी चाहिए. ट्विटर ब्लू एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस पर 900 रुपये प्रति माह की कीमत पर आता है, हालांकि इसे लिमिटेड टाइम ऑफर कहा जा रहा है. अगर यूजर्स वार्षिक योजना चुनते हैं तो वेब पर लागत 650 रुपये प्रति महीने या 566.7 रुपये प्रति महीने है.

Elon Musk Twitter Twitter Updates Twitter Blue Tick