/financial-express-hindi/media/post_banners/u7YLjr2YNJ47IcouBPy7.jpg)
Twitter Blue in India: इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए आपको अपने प्रोफाइल टैब के नीचे बाईं ओर स्वाइप करके एक्सेस लेना होगा. उस पर क्लिक करने के बाद आप सीधे सब्सक्रिप्शन विंडो पर चले जाएंगे.
Elon Musk launches Twitter Blue in India: ट्विटर (Twitter) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर ब्लू (Twitter Blue) को आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया है. एंड्रॉइड (Android) और आईओएस (iOS) दोनों पर ब्लू टिक लेने की कीमत 900 रुपये प्रति माह तय की गई है. हालांकि ट्विटर इसे सीमित समय की पेशकश बता रहा है, इसलिए आने समय में कंपनी इसकी कीमत में बदलाव भी कर सकती है. कंपनी ने बताया है कि वेब पर इसकी कीमत केवल 650 रुपये प्रति माह होगी लेकिन अगर आप एनुअल स्कीम को चुनते हैं तो इसकी कीमत 566 रुपये महीने होगी. कंपनी द्वारा प्रोफाइल रिव्यू करने के बाद यूजर्स को ब्लू टिक मिलेगा.
Hyundai India दे रही है इन गाड़ियों पर भारी छूट, 33 हजार तक हो सकती है बचत
अमेरिका, यूके और ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो चुकी है यह स्कीम
ट्विटर की ब्लू सब्सक्रिप्शन (Twitter Blue Subscription) सेवा की शुरुआत उथल-पुथल भरी रही. लेकिन तमाम उतार-चढ़ाव के बाद भी यह सेवा अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और यूके सहित कई चुनिंदा बाजारों में पिछले साल नवंबर में शुरू कर दी गई है. हालांकि पैसे लेकर एक संदिग्ध एकाउंट वेरिफाइड हो जाने के बाद इसे वापस ले लिया गया था. ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने उस समय कहा था कि सर्विस भारत में एक महीने से भी कम समय में लांच होगी जिसकी अब आधिकारिक घोषणा हो गई है.
ऐसे हो सकते हैं आप वेरिफाइड
इस सर्विस को दिसंबर में फिर से रिलॉन्च किया गया. इस बार फोन नंबर का वेरीफिकेशन सहित कई नियमों में बदलाव किया गया है. हालांकि दुनिया के दूसरे बाजारों में इसे यह कब लांच होगा इसके बारे में अभी कोई स्पष्टता नहीं है. इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए आपको अपने प्रोफाइल टैब के नीचे बाईं ओर स्वाइप करके एक्सेस लेना होगा. उस पर क्लिक करने के बाद आप सीधे सब्सक्रिप्शन विंडो पर चले जाएंगे.
Bharti Airtel के शेयर में कमाई का मौका, मिल सकता है 30% रिटर्न, आपको क्यों करना चाहिए निवेश?
सब्सक्रिप्शन लेने वाले ग्राहकों को क्या मिलेगा फायदा?
- वेरिफिकेशन के बाद नीला चेकमार्क.
- आंसर और सर्च में प्राथमिकता.
- होम टाइमलाइन में 50 प्रतिशत कम विज्ञापन.
- लंबे वीडियो पोस्ट करने की अनुमति.
- Twitter Blue Labs की सुविधाओं जैसे ट्वीट संपादन, NFT प्रोफाइल फोटो और 1080p वीडियो अपलोड करने की छूट.
Written By: Saurabh Singh