scorecardresearch

Twitter के नियमों को तोड़ना अब पड़ेगा महंगा, यूजर्स को 'जेल' में डालने की तैयारी! क्या है Elon Musk का नया प्लान?

Twitter अपनी पॉलिसी का उल्लंघन करने वाले यूजर्स को वर्चुअल जेल में बंद कर सकती है. दरअसल, मस्क को ट्विटर जेल का यह सुझाव एक ट्विटर यूजर ने ही दिया है.

Twitter अपनी पॉलिसी का उल्लंघन करने वाले यूजर्स को वर्चुअल जेल में बंद कर सकती है. दरअसल, मस्क को ट्विटर जेल का यह सुझाव एक ट्विटर यूजर ने ही दिया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Elon Musk

Elon Musk finally broke his silence after 57.5 per cent users voted him out as Twitter CEO. (Photo Credits-Reuters)

Twitter: दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) को ट्विटर (Twitter) का मालिक बने लगभग एक महीना हो चुका है. इस एक महीने में उन्होंने ट्विटर के कामकाज के तरीकों को लेकर कई अहम फैसले लिए हैं. अब उन्होंने ट्विटर में एक और बदलाव का संकेत दिया है. उन्होंने कहा है कि कंपनी अपनी पॉलिसी का उल्लंघन करने वाले यूजर्स को वर्चुअल जेल में बंद कर सकती है. दरअसल, मस्क को ट्विटर जेल का यह सुझाव एक ट्विटर यूजर ने ही दिया है.

Advertisment

Bikaji Foods के IPO में पैसा लगाने वालों की भर रही है जेब, लगातार दूसरे दिन 10% अपर सर्किट, रिकॉर्ड हाई पर शेयर

क्या है ट्विटर जेल

ट्विटर पर एक फॉलोअर ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को संभालने के मस्क के तरीके को बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिए और कहा कि साइट को इम्प्रूव करने के लिए यूजर्स को "ट्विटर जेल" में डाला जा सकता है. ट्विटर जेल एक वर्चुअल जेल होगा. इसके तहत पॉलिसी का उल्लंघन करने वाले यूजर्स की प्रोफाइल फोटो पर जेल का आईकन आ जाएगा. ट्विटर जेल में डाले जाने के बाद यूजर ना तो ट्वीट कर पाएंगे और ना ही लाइक-कॉमेंट. यूजर ने सुझाव देते हुए कहा कि ट्विटर जेल में डाले जाने वाले यूजर को यह बता दें कि उन्हें किस कारण से बैन किया गया है और उनका अकाउंट कब तक फ्री होगा. इसके जवाब में ट्विटर पर मस्क ने कहा कि वो इस बात से सहमत हैं. इसके अलावा, यूजर ने अपना एक और सुझाव भी दिया. यूजर ने पोस्ट किया कि ट्वीट एक्टिविटी के साथ रीच स्टैटिक्स को भी ऐड करें. हालांकि, ये काफी ज्यादा यूजफुल नहीं है. लेकिन, ये देखने में काफी कूल लगता है. मस्क ने इसके जवाब में भी कहा कि यह एक अच्छा आइडिया है. बता दें कि एलन मस्क ने हाल ही में एक ट्विटर पर एक पोल आयोजित किया था. इस पोल में उन्होंने अपने फॉलोअर्स से पूछा था कि क्या डोनाल्ड ट्रम्प को ट्विटर पर वापस लाया जाना चाहिए. इस पोल के नतीजे ट्रम्प के पक्ष में थे, जिसके चलते उन्हें उन पर लगा बैन हटा दिया गया.

एलन मस्क ने रिलॉन्च प्रोग्राम को टाला

बता दें कि एलन मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सर्विस के रिलॉन्च प्रोग्राम को फिलहाल के लिए टाल दिया है. उन्होंने लिखा कि अगले कुछ दिनों के लिए ट्विटर की Blue Tick सर्विस के रिलॉन्च प्रोग्राम को टाला जा रहा है. उन्होंने लिखा कि जब तक अकाउंट्स की सही तरीके से वेरिफिकेशन पूरी नहीं हो जाती है, तब तक उसे ब्लू टिक नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत और किसी इंस्टीट्यूट के वेरिफिकेशन के बाद अगल-अलग रंग के टिक दिये जाएंगे, ताकि यह पता चल सके कि यह अकाउंट किसी व्यक्ति का है या फिर किसी इंस्टीट्यूट का.

Keystone Realtors की बाजार में हुई लिस्टिंग, निवेशकों को हर शेयर पर 14 रुपये का मुनाफा

इस नए फीचर पर भी किया जा रहा काम

इस बीच, एलन मस्क ने अपनी एक हालिया घोषणा में यह भी बताया कि कंपनी एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है जो ऑटोमैटिक रूप से लंबे टेक्स्ट को थ्रेड्स में बदल देगा. ट्विटर में वर्ड लिमिट 280 है, जिसके चलते यूजर्स के लिए इस लिमिट के भीतर पोस्ट लिखना काफी मुश्किल हो जाता है.
एलोन मस्क ने इस सप्ताह की शुरुआत में घोषणा की थी कि कंपनी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर अपलोड टाइम को तेज करने की दिशा में काम कर रही है, जिसमें वीडियो को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी जाएगी.

Elon Musk Twitter