/financial-express-hindi/media/post_banners/wEintgVnZcKtFJ0l0rMH.jpg)
ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने माइक्रो ब्लागिंग प्लेटफार्म पर गलत सूचनाओं (misinformation) से मुकाबला करने वाली टीमों में और कटौती करनी शुरू कर दी है.
Twitter Cuts Outsourced Content Moderators : ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने माइक्रो ब्लागिंग प्लेटफार्म पर गलत सूचनाओं (misinformation) से मुकाबला करने वाली टीमों में और कटौती करनी शुरू कर दी है. बीते सप्ताह से अंत में सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर के लिए आउटसोर्सिंग यानी ठेके पर काम कर रहे ‘मॉडरेटर’ को पता चला कि अब उनकी नौकरी नहीं रह गई है. ट्विटर और अन्य बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म नफरत फैलाने वाली चीजों पर कंट्रोल (hate) और नुकसान पहुंचाने वाले कंटेंट (harmful content) के खिलाफ नियमों को इनफोर्स कराने के लिए काफी हद इन्हीं ‘ठेकेदारों’ पर निर्भर हैं जिनको संबंधित कंपनी ने आउटसोर्स किया हुआ है.
Twitter ने पहले की थी 50% कर्मचारियों की छंटनी
ट्विटर ने अब हेट और हार्मफुल कंटेंट की निगरानी करने वाले लोगों (Outsourced Content Moderators) को बाहर का रास्ता दिखाना शुरू कर दिया है. इससे पहले 4 नवंबर को ट्विटर ने अपने स्थायी कर्मचारियों (Twitter's Full-time Employee) को ई-मेल भेजकर उनको बाहर करने की सूचना दी थी. अब मस्क ने ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है. ट्विटर के साथ पिछले एक साल से अधिक समय से काम कर रही ऑउटसोर्स कंटेंट माडरेटर मेलिसा इन्गेल (Melissa Ingle) उन कुछ लोगों में से हैं जिन्हें शनिवार को बर्खास्त कर दिया गया है.
ऑउटसोर्स कंटेंट माडरेटर ने सुनाई आपबीती
मेलिसा ने बताया कि बड़ी संख्या में कर्मचारियों को बाहर करने से ट्विटर में ‘स्थिति’ खराब होने की आशंका है. उन्होंने कहा कि ट्विटर मेरा सबसे पसंदीदा प्लेटफार्म है. इस कंपनी के साथ काम करके मैने काफी एंज्वॉय किया और इसे काफी बेहतर बनाने का प्रयास करती रही. रविवार को इन्गेल ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कंपनी के इस फैसले से उन्हें डर है कि ट्विटर किस दिशा में जाएगा. इन्गेल एक डाटा साइंटिस्ट हैं. उन्होंने ट्विटर की सिविक इंटीग्रिटी टीम में डेटा और मॉनिटरिंग पर काम किया है. उनका काम अमेरीका, ब्राजील, जापान, अर्जेंटिना जैसे देशों में ट्विटर पर शेयर किए जा रहे सूचनाओं को ढूंढना और उन मिसइन्फार्मेशन के लिए एल्गोरिद्म तैयार करने से जुड़ा था.
(इनपुट : एपी)