/financial-express-hindi/media/post_banners/0rNFkW4KbnnxYZH8ibJQ.jpg)
Some Twitter users recently reported that they were unable to block accounts, issue now fixed. (Photo Credits- Reuters)
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा है कि सोशल मीडिया कंपनी कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल (Content Moderation Council) का गठन करेगी. संबंधित काउंसिल बन जाने के बाद ट्विटर प्लेटफार्म पर कंटेंट माडरेशन से जुड़े मामलों में ये बॉडी अहम फैसले ले सकेगी. साथ ही इस प्लेटफार्म पर बंद हो चुके अकाउंट को फिर से शुरू किए जाने को लेकर भी कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल विचार करेगी. दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदने के एक दिन बाद टेस्ला के सीईओ बिलिनेयर Elon Musk ने यह जानकारी दी है.
कंटेंट मॉडरेशन पॉलिसी में नहीं की गई है फेरबदल- मस्क
शुक्रवार की ट्वीट में 51 साल के एलन मस्क ने कहा कि ट्विटर व्यापक रूप से विविध दृष्टिकोणों के साथ एक कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल बनाएगी. इस काउंसिल की बैठक से पहले कंटेंट से जुड़े मामलों में कोई बड़ा फैसला या ट्विटर अकाउंट की बहाली नहीं हो सकेगी. उन्होंने बताया कि फिलहाल ट्विटर की कंटेंट मॉडरेशन पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं किया गया है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ट्विटर पर शेयर किए गए ट्वीट कंटेंट से जुड़े हुए सभी फैसलों को लेकर कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल ही फैसला करेगी.
ट्विटर के सीईओ की छुट्टी
कंटेंट मॉडरेशन से जुड़े बदलाव को लेकर अभी तक एलन मस्क की तरफ से किसी प्रकार की डिटेल साझा नहीं दी गई है. कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल कैसे काम करेगी इस बारे में भी अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है. वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया प्लेटफार्म का अधिग्रहण पूरा कर लेने के बाद एलन मस्क ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल (Twitter CEO Parag Agrawal), लीगल एग्जीक्यूटिव विजया गड्डे (Vijaya Gadde), चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नेड सेगल (Ned Segal) और जनरल काउंसल सीन एडगेट (General Counsel Sean Edgett) को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
(इनपुट : पीटीआई)