5G नेटवर्क के माध्यम से नई दिल्ली से नवी मुंबई तक कार को चलाकर प्रदर्शन किया गया. इसके जरिए मशीनों (रोबोटिक आर्म्स, वाहनों) को दूर से रिमोट से चलाया जा सकता है और वर्चुअल रियलिटी के जरिए इसे संभव बनाया जा सकता है. (Reuters Representational Image)स्वीडन की कम्युनिकेशन्स सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी एरिक्सन और भारतीय टेलिकॉम दिग्गज रिलायंस जियो ने शुक्रवार को इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2018 (IMC) में जॉइंट रूप से विकसित 5G टेक्नोलॉजी की ताकत का प्रदर्शन किया. एरिक्सन ने एक बयान में कहा कि 5G से जुड़ी कारों और 5G के प्रयोग से वीआर-संचालित ड्राइविंग का प्रदर्शन किया गया.
बयान में कहा गया, "इसमें लाइव 5G नेटवर्क के माध्यम से नई दिल्ली से नवी मुंबई तक कार को चलाकर प्रदर्शन किया गया. इसके जरिए मशीनों (रोबोटिक आर्म्स, वाहनों) को दूर से रिमोट से चलाया जा सकता है और वर्चुअल रियलिटी के जरिए इसे संभव बनाया जा सकता है."
इस 5G कनेक्टेड कार को आईआईटी-दिल्ली की भागीदारी में विकसित किया गया है.
बयान में कहा गया है, "इसमें रिमोट ऑपरेशन से एक कार को कंट्रोल किया गया, जो 3.5 गीगाहट्र्ज के 5G नेटवर्क बैंड से भारतीय IIT, दिल्ली से जुड़ा था. इसके माध्यम से रिमोट ड्राइविंग का प्रदर्शन किया गया और कार को नवी मुंबई में चलाया गया."
इसके अलावा वीआर-असिस्ट ड्राइविंग का प्रदर्शन किया गया है और एक बस को 5G नेटवर्क से जोड़ा गया, जिसकी छत पर एक कैमरा लगाया गया था और लाइव 5G नेटवर्क के माध्यम से जोड़ा गया.
यह लाइव स्ट्रीमिंग एरिक्सन के नवी मुंबई स्थित 28 गीगाहट्र्ज 5G नेटवर्क के माध्यम से की गई.