/financial-express-hindi/media/post_banners/P3XEyLIj3wmI8f1d248O.jpg)
Image: Reuters
/financial-express-hindi/media/post_attachments/H4Qjuxqb6H2GEKtRRBfN.jpg)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक यूजर्स को नया एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी ने कुछ बदलाव किए हैं. फेसबुक (Facebook) के डेस्कटॉप वर्जन में नया लुक एड किया गया है और डार्क मोड फीचर भी दिया गया है. फेसबुक को खोलने पर यूजर के सामने एक अर्ली एक्सेस आता है, जिसमें फेसबुक के नए फीचर्स की जानकारी दी गई है. यूजर 'ट्राई इट' पर क्लिक कर नए फीचर्स को एक्सेस कर सकता है.
ट्राई इट पर क्लिक करने के बाद यूजर के सामने लाइट और डार्क लुक चुनने का विकल्प आएगा. लाइट लुक चुनने पर फेसबुक अकाउंट का लेआउट बदल जाएगा वहीं डार्क लुक चुनने पर बदले लेआउट के साथ सब कुछ डार्क मोड में शो होने लगेगा. फेसबुक का कहना है कि नया लुक 'फ्रेश और ज्यादा सरल है. फेसबुक का दावा है कि इसमें लोडिंग टाइम पहले से तेज है और सिंपलीफाइड लेआउट के साथ-साथ फॉन्ट भी बड़े हो गए हैं.
ऐसे भी कर सकते हैं एक्टिवेट
फेसबुक के क्विक हेल्प आइकन के बाद बने 'डाउन एरो' के जरिए भी डार्क मोड को एक्सेस किया जा सकता है. डाउन एरो पर क्लिक करने के बाद एक ड्रॉप डाउन खुलेगा, जिसमें 'स्विच टू न्यू फेसबुक' पर क्लिक करने पर आपका फेसबुक पेज पूरी तरह चेंज हो जाएगा. नए लुक में उसी ड्रॉप डाउन में डार्क मोड इनेबल और डिसेबल किया जा सकेगा. अगर यूजर पुराना क्लासिक लुक वाला फेसबुक पेज वापस चाहता है तो 'स्विच टू क्लासिक फेसबुक' पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपका पुराना फेसबुक लुक वापस मिल जाएगा.
दे सकते हैं फीडबैक
नए लुक से पुराने क्लासिक लुक में पहली बार वापस आने पर फेसबुक यूजर से फीडबैक मांगता है कि उसका नए लुक के साथ एक्सपीरियंस कैसा रहा और वह क्यों पुराने क्लासिक लुक पर जा रहा है. आप चाहें तो अपना कारण चुनकर फीडबैक दे सकते हैं.