scorecardresearch

कोरोना पर लगाम के लिए लोगों की फोन लोकेशन का इस्तेमाल कर लेंगी Google, Facebook? अमेरिकी सरकार से कर रहीं बात

अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट में यह कहा गया है.

अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट में यह कहा गया है.

author-image
AFP
एडिट
New Update
कोरोना पर लगाम के लिए लोगों की फोन लोकेशन का इस्तेमाल कर लेंगी Google, Facebook? अमेरिकी सरकार से कर रहीं बात

Facebook and Google in talks with US government on possibility to use smartphone location data to combat coronavirus

अमेरिका में फेसबुक (Facebook) और गूगल (Google) कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए लोगों के आने जाने की जगह जैसे व्यक्तिगत आंकड़े के इस्तेमाल की संभावना पर सरकार से बातचीत कर रही हैं. अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट में यह कहा गया है. परियोजना में बीमारी के फैलने का खाका तैयार करना और तत्काल चिकित्सा जरूरतों का अनुमान लगाने को लेकर अमेरिकी नागरिकों के स्मार्टफोन से उसके स्थान (लोकेशन) के बारे में सूचना लेना व बिना किसी को उसकी जानकारी दिए इस्तेमाल करना शामिल है.

Advertisment

वॉशिंगटन पोस्ट को दिए एक बयान में गूगल के प्रवक्ता जॉनी लू ने पुष्टि की कि वे इस बात की संभावना टटोल रहे हैं कि व्यक्ति विशेष के स्थान (आने जाने की जगह/लोकेशन) के बारे में सूचना से कोरोना वायरस महामारी से निपटने में मदद मिलेगी. व्यक्ति के स्थान यानी लोकेशन के बारे में जानकारी किसी के साथ भी साझा नहीं की जाएगी.

पर्सनल डेटा के इस्तेमाल को लेकर हो चुका है विवाद

अमेरिका में व्यक्तिगत आंकड़े के इस्तेमाल को संवेदशील माना जाता है और इसको लेकर बखेड़ा हो चुका है. वर्ष 2011 में इसी प्रकार का विवाद उस समय हुआ था, जब राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी बिना मंजूरी के फोन रिकॉर्ड करती पाई गई. हालांकि प्रौद्योगिकी कंपनियों पर इस बात का दबाव है कि वे खतरनाक विषाणु से निपटने के लिए अपनी विशेषज्ञता का उपयोग करें. पिछले सप्ताह करीब 50 वैज्ञानिकों ने एक खुले पत्र पर हस्ताक्षर कर कदम उठाने को कहा था.

कोरोना वायरस के लिए भारत का पहला कॉम्प्रिहैन्सिव इंश्योरेंस प्लान, 499 रुपये में पूरा इलाज

Google Facebook