/financial-express-hindi/media/post_banners/gasPIH0isDPKRDRLwtEP.jpg)
फेसबुक और इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी मेटा ने एलान किया है कि उसने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की प्राइवेसी और सुरक्षा के लिए अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट कर रही है. (फाइल फोटो)
New Privacy Updates: फेसबुक और इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी मेटा ने एलान किया है कि उसने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की प्राइवेसी और सुरक्षा के लिए अपने सॉफ्टवेयर में Gen Z को जोड़ा है. कंपनी के फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि कंपनी वर्चुअल सुरक्षा बनाए रखने के साथ-साथ यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए प्राइवेसी से संबंधित नई नीतियां तैयार कर रही है.
कंपनी की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक इस अपडेट के बाद फेसबुक पर आने वाले नए यूजर्स को खासकर जिनकी उम्र 16 से 18 साल के बीच है को डिफ़ॉल्ट रूप से प्राइवेसी से जुड़े ज्यादा विकल्प दिये जाएंगे, जो कि फोटों पोस्ट करने और लोगों को मित्र सूची और निजी चैट में टैग करने से कहीं भी फैले हुए हैं.
मेटा ने बताया कि शुरुआत में इंस्टाग्राम और फेसबुक के टीनएजर यूजर्स के मोबाइल की स्क्रीन पर प्राइवेसी और सेफ्टी से जुड़े नोटिफिकेशन दिखाई देंगे. इस नोटिफिकेशन का मकसद युवाओं को अकाउंट की प्राइवेसी बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित करना है. साथ ही अनुचित या समस्या पैदा करने वाले मैसिज की पहचान करने के लिए सुरक्षा नोटिस देगा.
क्रूड में नरमी के बीच पेट्रोल और डीजल के जारी हुए रेट, कहां मिल रहा है सबसे सस्ता
मेटा ने बताया कि जल्द ही संदिग्ध वयस्क खातों की जांच की जाएगी. साथ ही कंपनी टीनएजर्स यूजर्स को जानबूझकर ऐसे खातों से संपर्क करने से दूर रखने का कोशिश करेगी, जो उनके लिए हार्मफुल हो सकते हैं.
इससे पहले पिछले साल मेटा ने पिक्चर लॉक ऑप्शन जारी किया था, लेकिन नए अपडेट के बाद टीनएजर यूजर्स की मर्जी के बिना कोई भी उनकी प्रोफाइल और कवर फोटों को नही देख सकेगा. इसके साथ ही टीनएजर यूजर्स अनऑथराइज्ड अकाउंट्स को नहीं जोड़ सकेंगे.
वहीं मेटा यूजर्स की मेंटल हेल्थ और पॉजिटिव सेल्फ इमेज के लिए थॉर्न और नोफिल्टर की मदद ले रही है. साथ ही फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ऐसा एजुकेशन मटेरियल उपलब्ध कर रही है, जो टीनएजर यूजर्स को पॉजिटिव दिशा में आगे बढ़ने में मददगार हों. इसके साथ ही मेटा ने एक विशेष चैटबॉक्स और फ़ोरम जैसे टूल की शुरूआत की है, जिससे किसी पोस्ट की शिकायत की जा सकती है.
Inox Green Energy ने निवेशकों को किया निराश, लिस्टिंग पर शेयर ने कराया घाटा, बेच दें या बने रहें?
वर्चुअल दुनिया धीरे-धीरे वास्तविक दुनिया की चिंताओं को दूर कर रही है और उन टीनएजर यूजर्स के लिए कुछ कर रही है, जो अब सोशल नेटवर्किंग के दौरान सुरक्षित समय बनाए रखने के लिए ऐसे अपडेट का उपयोग कर सकते हैं.