scorecardresearch

सिर्फ इशारे पर काम करेंगे मोबाइल-कंप्यूटर! Facebook ने खरीदा इस टेक्नोलॉजी पर काम करने वाला स्टार्टअप

सोचिए कैसा हो कि आप सिर्फ अपने दिमाग में कुछ सोचें या शरीर से हरकत करें (जेस्चर्स) और आपका कंप्यूटर या मोबाइल उस काम को पूरा कर दे.

सोचिए कैसा हो कि आप सिर्फ अपने दिमाग में कुछ सोचें या शरीर से हरकत करें (जेस्चर्स) और आपका कंप्यूटर या मोबाइल उस काम को पूरा कर दे.

author-image
AFP
एडिट
New Update
Facebook buys startup working on mind-control of machines

Facebook buys startup working on mind-control of machines

अभी हम कंप्यूटर या मोबाइल फोन इत्यादि का इस्तेमाल या तो टचस्क्रीन से या कीबोर्ड से करते हैं. थोड़ा बहुत इस्तेमाल बोल कर निर्देश देने से भी करवा सकते हैं. लेकिन सोचिए कैसा हो कि आप सिर्फ अपने दिमाग में कुछ सोचें या शरीर से हरकत करें (जेस्चर्स) और आपका कंप्यूटर या मोबाइल उस काम को पूरा कर दे. जल्द ही यह एक हकीकत भी बन सकता है. फेसबुक ने इस टेक्नोलॉजी पर काम करने वाले एक स्टार्टअप सीटीआरएल-लैब्स को खरीदने का सौदा किया है. अब यह फेसबुक की रियल्टी लैब्स का हिस्सा है.

फेसबुक के उपाध्यक्ष (वर्चुअल रियल्टी) एंड्रयू बोसवर्थ ने बताया कि सीटीआरएल-लैब्स दिमाग से मशीनों को नियंत्रित करने की टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है. फेसबुक का मकसद इस टेक्नोलॉजी को संपूर्णता प्रदान करना और इसे कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स में लेकर आना है.

Advertisment

रिस्ट वॉच के जरिए हो सकेगा ऐसा

उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि दुनिया में टेक्नोलॉजी और उपकरणों के साथ संवाद करने के कई और प्राकृतिक एवं सहज तरीके हैं. हम उन्हें विकसित करना चाहते हैं. इस काम को पूरा करने का दृष्टिकोण एक ऐसी कलाई घड़ी यानी रिस्ट वॉच है, जो लोगों को उनके प्राकृतिक एवं सहज हाव-भाव के आधार पर उपकरणों का नियंत्रण प्रदान कर सके.’’

Airtel का नया प्लान: 599 रु में रिचार्ज कराइए, 4 लाख का इंश्योरेंस फ्री पाइए

कैसे करेगी काम?

बोसवर्थ ने इसे समझाते हुए बताया कि यह रिस्ट वॉच असल में दिमाग द्वारा हाथ की मांसपेशियों को भेजे जाने वाले संदेशों के इलेक्ट्रिक स्वरूप को इस तरह से समझेगी, जैसे कि माउस या कीबोर्ड के बटन दबाने के संदेश. बाद में यह इन संदेशों को समझकर इस टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करने वाले उपकरणों पर अप्लाई करेगी. उपकरण आपके हाव-भाव और इच्छा को समझने में सक्षम होगा. तो यदि आप अपने दोस्तों के साथ फोटो साझा करने की इच्छा रखेंगे तो यह उसे समझकर इसे फॉरवर्ड कर देगा.