scorecardresearch

iPhone यूजर्स को Facebook पर हुई परेशानी, अपने आप हो गया लॉग आउट

बहुत से फेसबुक (Facebook) यूजर्स को हाल ही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बहुत से फेसबुक (Facebook) यूजर्स को हाल ही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
facebook having problem with iPhone users showing them logout

बहुत से फेसबुक (Facebook) यूजर्स को हाल ही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. (Image: Reuters)

बहुत से फेसबुक (Facebook) यूजर्स को हाल ही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. फेसबुक ने हाल ही में यूजर्स को ऐप से लॉग आउट दिखाना शुरू कर दिया है. परेशान यूजर्स ने इस मामले में ट्विटर पर जाकर शिकायत की और पाया कि ऐसे बहुत से यूजर्स हैं, जो इस लॉग आउट की समान परेशानी को झेल रहे हैं. ट्विटर पर यह पता चलता है कि बहुत से लोग जो फेसबुक में साइन थे, वे लॉग आउट हो गए और उन्हें दोबारा से लॉग इन करना पड़ा. ये यूजर्स आइफोन पर फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले हैं.

अभी वजह के बारे में नहीं जानकारी

जहां फेसबुक ने इस बात को माना, लेकिन वह अब तक यह नहीं बता पाया है कि इन लॉग आउट का कारण क्या है. इसे लेकर यूजर्स ने ट्विटर पर मीम भी शेयर किए हैं.

Advertisment

इसके बाद जिन यूजर्स को टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन लागू था, उन्हें रिकनेक्ट करने में परेशानी का सामना करना पड़ा. जहां यूजर्स खुद को वापस लॉग इन कर पा रहे थे, वहीं टू-फैक्टर एसएमएस देर से आ रहे थे. इस बीच कुछ यूजर्स ने यहां तक दावा किया कि उन्हें अकाउंट में एक्सेस पाने के लिए अपनी आईडी की तस्वीर को अपलोड करना पड़ा.

फेसबुक ने जल्द ही बयान भी जारी किया. फेसबुक ने पोस्ट में कहा कि वे उन रिपोर्ट्स को देख रही है, जिसमें लोगों को लॉग आउट किया गया है और उन्हें अपने फेसबुक अकाउंट का एक्सेस करने के लिए दोबारा लॉग इन करना पड़ा है. वे इस मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए काम कर रहे हैं. आपके धैर्य के लिए धन्यवाद.

LG K42 India Lunch: फोन में चार रियर कैमरे, 4,000mAh की दमदार बैटरी; Redmi 9 Prime से मुकाबला

Facebook