scorecardresearch

सितंबर से नहीं मिलेगा Facebook का क्लासिक लुक, नया इंटरफेस ही करना होगा इस्तेमाल

अभी यूजर के पास फेसबुक की क्लासिक और नई डिजाइन में से चुनाव करने का ​विकल्प है.

अभी यूजर के पास फेसबुक की क्लासिक और नई डिजाइन में से चुनाव करने का ​विकल्प है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
facebook fake news case

Representational Image: Reuters

Facebook Is going to Discontinue Its Classic Design in September 2020, facebook classic interface going to discontinue फेसबुक के डेस्कटॉप वर्जन पर मार्च 2020 में नया लुक एड किया गया था. Image: Reuters

फेसबुक (Facebook) यूजर्स सितंबर से इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का क्लासिक लुक इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. फेसबुक अपने क्लासिक डिजाइन को बंद करने जा रही है. सितंबर से यूजर फेसबुक के नए इंटरफेस को ही इस्तेमाल कर सकेंगे, जिसे कंपनी ने अभी वैकल्पिक रखा है. यानी अभी यूजर के पास फेसबुक की क्लासिक और नई डिजाइन में से चुनाव करने का ​विकल्प है.

Advertisment

फेसबुक अपने यूजर्स को वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद एक डायलॉग बॉक्स के जरिए सूचित कर रही है कि क्लासिक इंटरफेस सितंबर में बंद होने वाला है. इसलिए यूजर इसका नया इंटरफेस ​ट्राई करें ताकि क्लासिक डिजाइन बंद होने से पहले वे नए डिजाइन के साथ फैमिलियर हो सकें. यूजर फेसबुक को फीडबैक भी दे सकते हैं ताकि नए इंटरफेस को बेहतर बनाया जा सके.

Jio की शानदार सर्विस, मोबाइल में नेटवर्क नहीं है तब भी कर सकेंगे कॉल

डार्क मोड भी है मौजूद

फेसबुक के डेस्कटॉप वर्जन पर मार्च 2020 में नया लुक एड किया गया था, जिसमें डार्क मोड फीचर भी उपलब्ध कराया गया है. नए इंटरफेस में फेसबुक का लेआउट एकदम बदला हुआ है. नए इंटरफेस में अधिक क्लीन लेआउट, अधिक व्हाइट स्पेस के साथ लार्ज फॉन्ट हैं. अभी फेसबुक डेस्कटॉप वर्जन पर क्विक हेल्प आइकन के बाद बने ‘डाउन एरो’ पर क्लिक करने पर एक ड्रॉप डाउन खुलता है, जिसमें ‘स्विच टू न्यू फेसबुक’ विकल्प है. इसे चुनने पर नया इंटरफेस आ जाएगा, जिसमें उसी ड्रॉप डाउन में डार्क मोड इनेबल और डिसेबल किया जा सकता है. वहीं ‘स्विच टू क्लासिक फेसबुक’ पर क्लिक कर वापस पुराने फेसबुक लुक को पाया जा सकता है. लेकिन सितंबर से क्लासिक लुक को वापस नहीं पाया जा सकेगा.

Facebook