/financial-express-hindi/media/post_banners/LhI6oUjZ2PtVHjC20fls.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/BN54VskVRmtwKKe3jJcB.jpg)
फेसबुक (Facebook) यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. फेसबुक अपने ऐप पर जल्द ही डार्क मोड उपलब्ध करा सकती है. इसकी टेस्टिंग लंबे वक्त से चल रही है. यह जानकारी 9to5 Google वेबसाइट से मिली है. फेसबुक के वेब वर्जन पर कंपनी पहले ही डार्क मोड फीचर उपलब्ध करा चुकी है. रिपोर्ट हैं कि फेसबुक कुछ अन्य नए फीचर्स पर भी काम कर रही है, जिनकी पेशकश जल्द ही की जाएगी.
9to5 Google वेबसाइट के मुताबिक, फेसबुक ऐप पर डार्क मोड ऑन व ऑफ करने के ऑप्शन के अलावा एक अन्य ऑप्शन 'यूज सिस्टम सेटिंग्स' भी रहेगा. इस ऑप्शन में अगर यूजर का फोन डार्क मोड पर है तो फेसबुक ऐप ऑटोमेटिकली डार्क हो जाएगा.
वेब वर्जन पर ऐसे कर सकते हैं एक्टिवेट
मार्च में फेसबुक के डेस्कटॉप वर्जन में नया लुक एड किया गया और डार्क मोड फीचर भी दिया गया. अगर यूजर ने पहले से फेसबुक का न्यू लुक चुन रखा है तो इसमें केवल ड्रॉप डाउन एरो पर क्लिक करना है और डार्क मोड फीचर दिखने लगेगा. वहीं अगर आप अभी भी फेसबुक का क्लासिक लुक इस्तेमाल कर रहे हैं तो डार्क मोड इनेबल करने के लिए फेसबुक वेब वर्जन में लॉग इन करने के बाद क्विक हेल्प आइकन के बाद बने ‘ड्रॉप डाउन एरो’ पर क्लिक करना होगा.
अब ‘स्विच टू न्यू फेसबुक’ पर क्लिक करने पर आपका फेसबुक पेज पूरी तरह चेंज हो जाएगा. नए लुक में उसी ड्रॉप डाउन में डार्क मोड इनेबल और डिसेबल किया जा सकता है. अगर यूजर नए से पुराने क्लासिक लुक वाले फेसबुक पेज पर वापस आना चाहता है तो ड्रॉप डाउन मेन्यू में ‘स्विच टू क्लासिक फेसबुक’ पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपका पुराना फेसबुक लुक वापस मिल जाएगा.