/financial-express-hindi/media/post_banners/8ZhRaSiUGzosScEjp4rC.jpg)
अप्रैल में फेसबुक पर हेट स्पीच में 37.82 फीसदी की बढ़ोतरी रही जबकि इंस्टाग्राम पर हिंसक सामग्री में 86 फीसदी की उछाल आई.
सोशल मीडिया साइट्स पर हेट स्पीच और हिंसक सामग्री में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मेटा (पूर्व नाम फेसबुक) द्वारा जारी मासिक रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल महीने में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) पर हेट स्पीच में 37.82 फीसदी की बढ़ोतरी रही जबकि फोटो शेयरिंग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर हिंसक सामग्री में 86 फीसदी की उछाल आई. रिपोर्ट मं शामिल अधिकतर कंटेट वे हैं, जिसे यूजर्स से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने पहचाना.
इतने कंटेंट पर लिया गया एक्शन
मेटा (Meta) ने यह रिपोर्ट 31 मई को जारी की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल ने फेसबुक ने 53200 हेट स्पीच की पहचान की जो मार्च में 38600 हेट स्पीच के मुकाबले 37.82 फीसदी अधिक रहा. ये वे कंटेट हैं जिन पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने एक्शन लिया. वहीं इंस्टाग्राम की बात करें तो इस प्लेटफॉर्म पर मार्च में 41300 के मुकाबले अप्रैल में 77 हजार हिंसक कंटेंट की पहचान की गई.
Aether Listing: एथर के शेयरों की कल लिस्टिंग, मुनाफे के लिए कैसे बनाएं स्ट्रेटजी
ऐसे लिया जाता है एक्शन
मेटा ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जो पोस्ट, फोटो, वीडियोज या कमेंट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के मानकों के विपरीत होता है, उसके खिलाफ एक्शन लिया जाता है. इसके खिलाफ एक्शन में या तो फेसबुक-इंस्टाग्राम से कंटेंट को हटाया जाता है या कुछ यूजर्स के लिए आपत्तिजनक फोटो-वीडियोज को एक चेतावनी के साथ कवर कर दिया जाता है.
(Input: PTI)