scorecardresearch

फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए फेसबुक ने उठाए कदम, गलत जानकारी शेयर करने पर होगा कड़ा एक्शन

अगर अब आप फेसबुक पर फेक न्यूज देखते हैं, तो कंपनी आपको नोटिफिकेशन भेजेगी.

अगर अब आप फेसबुक पर फेक न्यूज देखते हैं, तो कंपनी आपको नोटिफिकेशन भेजेगी.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
facebook take steps to stop fake news strict action on sharing false information

अगर अब आप फेसबुक पर फेक न्यूज देखते हैं, तो कंपनी आपको नोटिफिकेशन भेजेगी.

अगर अब आप फेसबुक (Facebook) पर फेक न्यूज देखते हैं, तो कंपनी आपको नोटिफिकेशन भेजेगी. कंपनी के फैक्ट चेकर सिस्टम द्वारा फेक करार दिए कंटेंट के मामले में यह यूजर को भेजा जाएगा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक गलत खबरों को फैलाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं. इसलिए कंपनी लोगों को गलत या गुमराह करने वाले कंटेंट के बारे में सूचित करने के लिए नए तरीकों को लॉन्च कर रही है. अगर यूजर्स किसी ऐसे पेज पर जाकर लाइक करते हैं, जो गलत जानकारी साझा करता है, तो उन्हें पॉप-अप दिखेगा.

पॉप-अप विन्डो आपको पेज द्वारा शेयर किए गए गलत कंटेंट के बारे में जानकारी देगी और फिर आपसे पूछा जागा कि क्या आप पेज को फॉलो करना चाहते हैं या वापस जाना चाहते हैं. फेसबुक उन फेसबुक अकाउंट्स के लिए दंड भी बढ़ा रही है, जो फर्जी जानकारी को फैलाते हैं.

न्यूज फीड में पेज का कंटेंट घटेगा

Advertisment

कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि वे नए तरीके लॉन्च कर रही है, जिससे लोगों को फैक्ट चेक द्वारा फर्जी करार दिए गए कंटेंट के बारे में सूचित किया जाएगा. कंपनी के मुताबिक, उन्होंने गलत जानकारी को साझा करने वाले पेज, ग्रुप, इंस्टाग्राम अकाउंट्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है और वे इनमें से कुछ कदमों का विस्तार कर रहे हैं, जिसमें इंडीविजुअल फेसबुक अकाउंट्स के लिए दंड भी शामिल हैं.

Google और Reliance Jio भारत में किफायती स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए कर रही हैं काम: सुंदर पिचाई

फेसबुक ने कहा कि वह व्यक्ति के फेसबुक अकाउंट से न्यूज फीड में सभी पोस्ट का वितरण कम देगी, अगर वे बार-बार ऐसे कंटेंट को शेयर करते हैं, जिसे उसके किसी फैक्ट चेकिंग पार्टनर द्वारा फर्जी पाया गया है. उसने कहा कि उन्होंने पहले ही न्यूज फीड में एक पोस्ट की पहुंच को कम कर दिया गया है, अगर उसे खारिज किया गया है.

Facebook